news-details

छत्तीसगढीया क्रान्ति सेना के द्वारा सूदखोरों से पीड़ित किसानो को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक बैठक रखी.

बसना में गुरुवार को छत्तीसगढीया क्रान्ति सेना द्वारा आवश्यक बैठक रखी गई । जिसमें किसानो तथा अन्य मामला संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई । किसानो के कृषि जमीन की सूदखोरी का मामला अब अब बसना अंचल में जोर पकड़ रहा है । कोरोना काल में शासन के नियमों का पालन करते हुए बसना, सरायपाली ,पिथौरा के पीड़ित किसानो को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक बैठक रखी गई और जिसमें छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना ने कमर कस ली है.

आपको बता दे इस अंचल के किसानो ने शासन-प्रशासन, गृहमंत्री, कलेक्टर से गुहार लगाई थी. पर अभी तक सुदखोरो के खिलाफ उचित कार्यवाही नही होने पर अब किसानो की आर पार की लड़ाई की कमान छत्तीसगढीया क्रान्ति सेना को सौंप दी है।

क्रान्ति सेना के अध्यक्ष ईश्वर सिह पोर्ते ने कहा की जल्द ही हम इस पर कार्यवाही करने जा रहे हैं तथा सूदखोरी को नाम उजागर करेंगे ।

बैठक में सर्व आदिवासी समाज ब्लाक अध्यक्ष नरेश पोर्ते,  क्रान्ति सेना प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शुभसिंह जगत, शहर अंचल अध्यक्ष मनोज गहरवाल,भंवरपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष बाबुलाल दिवान , गोकुल पारेश्वर,जयपाल बघेल, अयोध्या विश्वकर्मा,दाशरथी चौहान ,बंदन जांगडे , ज्ञानसिह ग्वाल, किसान नेता बसंत प्रधान उपस्थित थे.

इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में छत्तीसगढीया क्रान्ति सेना मीडिया प्रभारी दीपक जगत ने दी.




अन्य सम्बंधित खबरें