news-details

जन-जागरूकता अभियान का मुडपहार सरायपाली में हुआ सफल आयोजन

आज ग्राम मुड़पहार सरायपाली में समाजिक उत्थान एवं बच्चों के मानसिक विकास हेतु स्वप्रेरणा से चंद्रहास नाग, उपेन्द्र नाग के मार्गदर्शन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस जन-जागरूकता अभियान के तहत ग्राम के बच्चों को कैरियर गाईडेंस के रुप में बहुत ही अच्छे तरीके से मार्गदर्शन दिया गया ।

इस शुभ अवसर पर चंद्रहास नाग (महिला बाल विकास अधिकारी बसना, बागबाहरा) उपेन्द्र नाग उद्यानीकी विस्तार अधिकारी बसना,  शिक्षा विभाग से -- निर्मल नाग, शंकर सिदार, सरोज भोई, नारायण भोई, नरेश नाग,कु० भाग्य श्री नाग ग्रामीण जनों में-- गुलाब किशोर हीरा, नीलम भोई,यशोदा नेताम,  पुखराज हीरा ,पवन,जनक नेताम विद्यार्थियों में --आरती पारेशर, दिलेश्वरी दीवान,सकीना हीरा,तानिया भोई,चांँदनी, करीना भोई,भारती भोई,दिव्या भोई,पूनम हीरा, अंकिता गिरी,लक्ष्मी नेताम,पल्लवी,विपासा हीरा,दिव्या नाग,अर्चना भोई, भुमिसुता हीरा, निलावती भोई, कुसुम हीरा, लक्ष्मी भोई, रोशनी हीरा, वंदना हीरा, यामिनी जगत, भानूप्रिया भोई, यामिनी भोई,रविना पारेश्वर,जया नेताम,पल्लवी ,राखी, भूमिका,हेमा ,अश्विनी भोई, आशीष भोई,दिनेश नेताम, कुलदीप भोई, अखिलेश भोई,लोकेश भोई आदि उपस्थित रहे ।

बच्चों के लिए यह प्रोग्राम बेहद रूचीपूर्ण रहा , बच्चों के माता-पिता को भी एक अच्छा संदेश दिया गया कि पढ़ लिख कर ही हम समाज को आगे बढ़ा सकते हैं और अपने तथा समाज के एवं ग्राम के विकास के पुनित कार्य में योगदान दे सकते हैं।

इस कार्यक्रम को गाँव के लोगों ने तहेदिल से प्रशंसा किए हैं तथा आगामी कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं एवं बधाई दिये ।।




अन्य सम्बंधित खबरें