news-details

बसना पुलिस ने जप्त किया 15 किलो गांजा

बसना पुलिस ने  एक हरे रंग की एच0 एफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HW 5062 में दो व्यक्ति को ओडिशा से जूट की बोरी में अवैध रूप से गांजा रखकर आते हुए पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि सीटी ग्राउण्ड बसना के पास दो व्यक्ति मो0सा0 हरे रंग की एचएफ डीलक्स में एक व्यक्ति आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका गया.

इसके बाद उनकी तलाशी लेने पर पुलिस को 10 पैकेट खाकी रंग के झिल्ली में पैक किया हुआ करीब  10 किलोग्राम का गांजा पाया गया.  जिसपर पुलिस ने मो0सा0 CG 04 HW 5062 कीमती 15000/,  एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 09 किलो 800 ग्राम अवैध मादक गांजा कीमती 1,00,000/- रूपये और मोबाइल जब्त कर आरोपीयान का कृत्य अपराध धारा 20 (ख)एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से निर्मल पटेल पिता ब्रम्हा पटेल उम्र 27 साल निवासी ग्राम कोमीर थाना जगदल्ला, जिला बरगढ उडीसा तथा लक्ष्मीचरण पटेल पिता मोहित पटेल उम्र 50 साल निवासी ग्राम कोमीर, थाना जगदल्ला, जिला बरगढ उडीसा को गिरफ्तार कर धारा – 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया.

इसी तरह पुलिस ने थाना के सामने नाका बंदी करते खड़े थे कि करीब 09.10 बजे पदमपुर उड़ीसा की ओर से एक नीले रंग के मो0सा0 क्र0 OD 03 L 6178 में दो व्यक्ति से करीब 5 किलो गंजा जप्त किया है.

पुलिस ने बताया कि उसत उर्फ मिथुन साहनी पिता गदी साहनी उम्र 25 वर्ष निवासी सिकुंआ थाना देवगांव जिला बलांगीर उड़ीसा तथा  कृष्णा कुमार उर्फ जसंवत तमोलिया पिता पुरंदर तमोलिया उम्र 26 वर्ष मो0सा0 के सीट के बीच में रखे एक काले रंग के पीठ्ठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा बलांगीर से बिक्री करने वास्ते छत्तीसगढ लेकर आ रहे थे.

जिनकी तलाशी लेने पर बैग के अंदर 05 पैकेट खाखी रंग की टेप से टेपिंग किया हुआ अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा रखे मिला. जिसपर पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 01. एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरा अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा नमीयुक्त खाखी रंग के टेप सहित वजनी 5.2 किलो ग्राम कीमती 52000 रूपये ,एक नीला रंग की पल्सर वाहन मो0सा0 क्र0 OD 03 L 6178 कीमती 80000 रूपये  तथा मोबाइल जप्त कर अपराध धारा 20 ख नार0 एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें