news-details

महासमुंद में कुल 49 नवीन सहकारी समितियां गठित करने अधिसूचना जारी

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पुनर्गठन योजनांतर्गत प्रस्तावित नवीन सहकारी समितियों में धान उपार्जन केंद्र खोलने एवं उनके प्रारंभिक तैयारी पूर्ण करने के लिए मंडी बोर्ड, सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के अधिकारियों का जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भंवरपुर के अंतर्गत प्रस्तावित नवीन सहकारी समिति रोहिना में धान उपार्जन केंद्र स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे ।

उन्होंने प्रस्तवित धान खरीदी केंद्र स्थल का अवलोकन करते हुए धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के लिए समिति प्रबंधक एवं सरपंच ग्राम पंचायत रोहिना को निर्देशित किया। मंडी के अधिकारियों ने ग्राम रोहिना स्थित धान खरीदी केंद्र में चबूतरा, शेड, पहुंच मार्ग आदि निर्माण के लिए नक्शा, खसरा एवं पंचायत प्रस्ताव की मांग की गई जिसे तत्काल उन्हें उपलब्ध करा दिया गया।

सरपंच प्रतिनिधि चूड़ामणि साहू ने बताया कि ग्राम रोहिना में धान खरीदी केंद्र खोलने की स्वीकृति मिलने पर किसानों में काफी हर्ष व्याप्त है एवं किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए समय पूर्व समतलीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए मनरेगा के तहत समतलीकरण कार्य किए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है यदि मनरेगा के तहत स्वीकृति में किसी तरह विलंब होता है तो अन्य मद से समतलीकरण का कार्य कराया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के अंतर्गत महासमुंद कुल 49 नवीन सहकारी समितियां गठित करने अधिसूचना जारी की गई है।

महासमुंद जिले में आरंगी, सरकंडा, जगदीशपुर, रोहिना, सलखण्ड एवं गेर्रा के नाम पर नवीन सहकारी समितियां प्रस्तावित है जिनमें धान उपार्जन केंद्र बनाये जाने की प्रारंभिक तैयारी की जा रही है। निरीक्षण के लिये मंडी सचिव वाहिद दयाला, सहकारिता विस्तार अधिकारी नायक एवं कॉपरेटिव बैंक के नोडल अधिकारी डीएल नायक भंवरपुर बैंक मैनेजर अमृतलाल जगत निरीक्षण करने पँहुचे थे। इस दौरान समिति प्रबंधक तुलाराम चौहान, सरपंच प्रतिनिधि चूड़ामणि साहू, कृषक कमलेश साहू, सीताराम चौधरी,करमू लाल साहू, दामोदर साहू, विष्णु बंजारा जयकृष्ण नेताम आदि उपस्थित थे।

अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें




अन्य सम्बंधित खबरें