news-details

छत्तीसगढ और छत्तीसगढीया के हक के लिए लड़ने हेतू दृढ़ संकल्प लिया गया.

सर्व आदिवासी समाज सामुदायिक भवन भंवरपुर में 1 नवम्बर को छत्तीसगढीया क्रान्ति सेना के द्वारा आवश्यक बैठक रखी गई । जिसमें छत्तीसगढ महतारी की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ राज्य स्थापना दिवस की एक दुसरे को बधाई दी । बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ और छत्तीसगढीया के हक के लिए लड़ने हेतू दृढ़ संकल्प लिया ।

छत्तीसगढीया क्रान्ति सेना ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर सिह पोर्ते ने कहा की वर्तमान में महासमुन्द जिले में बसना, सरायपाली, पिथौरा में छत्तीसगढीया किसानों के सूदखोरी का मामला अभी जांच पड़ताल चल रहा है और इस मामले मंगलवार को किसानो के साथ क्रान्ति सेना एस डी एम सरायपाली को दिन मंगलवार को 10  बजे किसानो के न्याय दिलाने के ज्ञापन सौंपा जायेगा ।

इस बैठक में प्रदेश संयोजक शुभसिंह जगत,सर्व आदिवासी ब्लाक अध्यक्ष नरेश पोर्ते,भंवरपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष बाबुलाल दिवान,उपाध्यक्ष कुंजल सिदार, अजय टंडन,सहनु बिसी, दाशरथी चौहान किर्तन सिदार,बाबुलाल सिदार,रोहित पोर्ते, मकरध्वज बाघ, सेवक राम पुहूप तथा पीड़ित किसानो से बसंत प्रधान,सिया राम पटेल, ओमप्रकाश मिश्रा,अश्वनी साहू,सेवती बाई खुमरे,बसंत चौहान, गौरांग सिदार,तिलक साहू,सुरेन्द्र हाव,गुणनिधी साहू, डिकेश पटेल,चंद्रमणी पटेल,अवधूत बरिहा एवं मिडिया प्रभारी दीपक कुमार जगत सभी कार्यकर्ताओं की बैठक में उपस्थिति रही।




अन्य सम्बंधित खबरें