news-details

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् जिले के युवाओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत महासमुंद जिले के 14 से 45 वर्ष तक के युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत उनके अभिरूचि के अनुरूप पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदाता के माध्यम से निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदाय कर उत्तीर्ण युवाओं को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर हूनरमंद बनाने का लक्ष्य है। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक अशोक साहू ने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध पाठ्यक्रम इनमें डोमेस्टिक डाटा एंट्री आॅपरेटर, मशरूम उत्पादन, जैविक खाद निर्माण, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन एवं टैक्सी ड्रायवर का कोर्स है तथा भविष्य में ग्लेजिंग आॅपरेटर, सिविंग मशीन आॅपरेटर, आॅर्गेनिक ग्रोवर, हैचरी प्रोडक्शन वर्कर, ब्राॅयलर फाॅर्म वर्कर, मेसन, प्लम्बर असिस्टेंट स्पाॅ थेरेपिस्ट, हाऊस कीपर कम कुक एवं असिस्टेंट कारपेंटर-वुडन फर्नीचर जैसे पाठ्यक्रम को आगामी समय में संचालित की जाएगी।


उन्होंने बताया कि डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन के तहत् पूर्व में प्रशिक्षित, परंपरागत व्यवसाय करने वाले युवा, जिनके द्वारा स्वयं के व्यय (प्रति हितग्राही 800 रूपए) परीक्षा शुल्क जमा कर परीक्षा में सम्मिलित होकर उत्तीर्ण होने की स्थिति में प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त जिले में विभिन्न विभागों द्वारा कौशल प्रशिक्षण का संचालन किया जाता है। इनमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लाइवलीहुड काॅलेज, बरोंडा बाजार में संचालित किया जा रहा हैं। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना एनआरएलएम, जिला पंचायत से संचालित हैं। देना आरसेटी देना आरसेटी, बरोंडा बाजार में एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र इमलीभाठा महासमुंद में संचालित हैं।

साहू ने बताया कि वर्तमान में सेंट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी (सिपेट) भुवनेश्वर द्वारा एनटीपीसी-सेल, पावर कंपनी लिमिटेड (एनएसपीसीएल) भिलाई के माध्यम से सीएसआर मद से जिले के युवाओं को मशीन आॅपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग (एम.ओ.-आई.एम.) कोर्स में भुवनेश्वर में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के साथ रहना, भोजन, यूनिफार्म प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलाया जाएगा। इसके लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष होना चाहिए एवं शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

एससी एवं एसटी  वर्ग के हितग्राहियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को सेंट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी (सिपेट) रायपुर द्वारा मशीन आॅपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग (एम.ओ.-आई.एम.) पाठ्यक्रम में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। इसके लिए हितग्राहियों की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए एवं शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण निर्धारित किया गया है।

कौशल विकास कार्यक्रम निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण सुजुकी मोटर्स गुजरात के लिए 10 हजार 600 रूपए की छात्रवृत्ति के साथ 02 साल (02 महीने क्लास रूम ट्रेनिंग एवं 22 महीने नौकरी पर प्रशिक्षण), मेडिकल इंश्योरंेस सुविधा, रहने एवं खाने की सुविधा, सायकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए है, इसके लिए हितग्राहियों की आयु सीमा 18 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए एवं 10वीं कक्षा में न्यूनतम 55ः अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

एसबीआई लाइफ महासमुंद के बीमा सलाहकार पद के लिए 12वीं उत्तीर्ण युवाओं की आवश्यकता है, जिसमंे हितग्राहियों की न्यनूतम आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला पंचायत महासमुंद के दूरभाष 99939-09217 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस योजना के तहत् ईच्छुक हितग्राही अपने आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, 1 पासपोर्ट साईज फोटो, श्रम विभाग द्वारा जारी मजदूर पंजीयन कार्ड यदि हो तो उसकी छायाप्रति जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला पंचायत, श्रम विभाग, लाइवलीहुड काॅलेज एवं जिले के समस्त आईटीआई, पाॅलीटेक्निक, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत के अलावा मुख्यमंत्री कौशल विकास प्राधिकरण महासमुंद के वेबसाईट www.cssda.cg.nic.in  पर भी आवेदन कर सकते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें