news-details

सरायपाली के स्वास्थ्य केन्द्रों का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

कोविड-19 की महामारी के दौरान ठंड के मौसम में लापरवाही कही भारी न पड़ जाए, इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य ने जमीनी स्तर पर सच्चाई जानने के लिए औचक निरीक्षण कर रहा है। इस कड़ी में गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन. के. मंडपे व कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस ऑफिसर डॉ. छत्रपाल चन्द्राकर सहित विभागीय उच्च अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिंघोड़ा एवं उप-स्वास्थ्य केन्द्र चट्टीगिरोला का आकस्मिक निरीक्षण किया। 

इस दौरान जिला मुख्यालय के अफसरों के साथ विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सरायपाली डॉ. नारायण साहू, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती शीतल सिंह एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंडपे ने स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान अंतर्गत प्रदाय की जा रही सेवा सुविधाओं में बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए स्वास्थ्यकर्मियों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान बताए। 

इसके अलावा स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों से उनका हाल जाना। डॉ. छत्रपाल चन्द्राकर ने कोविड-19 महामारी संक्रमण नियंत्रण, रोकथाम एवं उपचार की दिशा में केन्द्रित करते हुए इस ओर अब तक के अद्यतन अध्ययन, शोध व जांच लक्ष्य बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सावधानी एवं सही समय पर जांच व उपचार ही कोविड-19 से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। इसलिए जितना हो सके लोगों में जागरूकता लाएं और ऐसे लोग जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण हैं, उन्हें कोविड-19 की तत्काल जांच कराने के लिए प्रेरित करें।




अन्य सम्बंधित खबरें