news-details

मड़ई मेला के संबंध में हुई आवश्यक बैठक.

सर्व आदिवासी समाज एवं छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना बसना तथा सरायपाली क्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति बसना में के मुख्य चौराहा पर शहीद वीर नारायण सिंह चौक     पर मनाये जाने वाला वीर मड़ई मेला के संबंध में आवश्यक बैठक भुकेल में रखी गई. जिसमें सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पुजा अर्चना कर बैठक की शुरुआत की गई जिसमें मुख्य अतिथि क्रांति सेना प्रदेशाध्यक्ष अमित बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने छत्तीसगढ़ के संस्कृति एवं प्रथा परंपरा तीज त्यौहार को अपने अपने स्तर जरूर मनाना चाहिए पर फिजिकल डिस्टेंस के पालन करते हुए मास्क लगाकर शहिद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस मनाना है अगर हो सके तो गाँव स्तर पर अपने क्षेत्र में मनाया जाये तो अति उत्तम है ताकी वीर नारायण सिंह के इतिहास के बारे हर बच्चा बच्चा को जानकारी हो। तत्पश्चात क्रांति सेना प्रदेशाउपाध्यक्ष डॉ. अजय यादव ने कहा की हमें कोरोनो काल में शासन के नियमों का पालन करते हुए ईस भी वर्ष वीर मड़ई मनाना है और अपने स्वास्थ्य ध्यान रखें ।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत वर्मा, प्रदेश महामंत्री भुषण साहू, गोंड समाज फुलझर राज अध्यक्ष क्षेत्रों सिदार ,महासचिव दिलीप सिंह राय,अजजा कर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष अमृत लाल जगत, क्रांति सेना बसना अध्यक्ष ईश्वर सिंह पोर्ते, नगर अध्यक्ष मनोज गहरवाल,जिला संयोजक शुभसिंह जगत, सर्व आदिवासी समाज ब्लाक अध्यक्ष नरेश पोर्ते, जयनाराण बघेल बैगा रामलाल बाघ, टाकेन्द्र राय सर्कल सचिव, आनंद राम चौहान,   गोकुल पारेश्वर, कुंजल सिदार,   बसंत चौहान, बजरंग सेन, कदम सिदार,  सरजु सिदार, ताराचंद सिदार, बसंत प्रधान, अवधूत बरिहा , श्याम नायक, अनवर हुसैन, एजाज क्षत्री, मुज्जू,  भाई,  अशलम खान, परसराम ओगरे, भोगदेव डडसेना, सेवक राम पोर्ते व छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना मिडीया प्रभारी दीपक जगत ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।




अन्य सम्बंधित खबरें