news-details

मितानिन दिवस पर सम्मान पाके गद्गद हुए बसना के मितानिन

नगर पंचायत बसना परिसर में मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू एवं विशिष्ट अतिथि बसना वार्ड के पार्षद रमेश सूर्या, डेनियल पिटर, सोनू सोनवानी एवं पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिन्हा एवं बसना नगर के सभी मितानिन पुजा कुर्रे, अनामिका कुमार, भुवनेश्वरी नायक, हिराबाई धृतलहरे, लक्ष्मी मानिकपुरी, परवीन खान, शिला साव, नेहा रात्रे, राधिका नायक, कौशल्या दास, नसरीन खान को सम्मानित किया गया। मितानिनों की कार्य को प्रसंशा करते हुए श्रीफल व साड़ी उपहार स्वरूप वितरण कर सम्मानित किया गया। साथ ही 23 नवम्बर को सांई बाबा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटकर उनका आशीर्वाद लिया गया एवं श्री सांई बाबा का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।

मितानिन करती है सेवा

मितानिनों को वेतन नहीं दिया जाता है, ये केवल सामाजिक सेवा व प्रोत्साहन राशि पर ही लोगों की मदद करती है। मितानिनों की कार्यशैली में परिवर्तन भी देखा जा रहा है एवं समाज में उन्हें सम्मान भी मिल रहा है। गांव में मितानिनों को कई तरह के कार्य करने होते है जैसे- जचकी, टीकाकरण, 0 से 3 माह के बच्चों का वजन करना, आहार की जानकारी देना, नवजात के 7 लक्षण इसके अतिरिक्त मलेरिया, दस्त, निमोनिया, बीमार नवजात, टीवी, कुष्ठ, पीलिया, कुपोषण, कृमि, गर्भवति पंजीयन, प्रसव पूर्व चार जांच, संस्थागत प्रसव, महिलाओं की खास समस्याएं सहित शासन-प्रशासन का कार्य भी निस्वार्थ भाव से करती है।




अन्य सम्बंधित खबरें