news-details

विश्व मछुवा दिवस के अवसर पर मछुवारों को जाल एवं आईस बॉक्स का किया गया वितरण

जिले में विश्व मछुआ दिवस कार्यक्रम 21 नवम्बर 2020 को मनाया गया। जिसके तहत् मछलीपालन विभाग महासमुंद द्वारा जलाशयों में मत्स्योद्योग विकास (विभागीय योजना) वर्ष 2020-21 में केशवा नाला सिंचाई जलाशय ग्राम चरौदा में 2.16 लाख मत्स्य बीज फिंगरलिंग संचयन का कार्य संचालनालय मछलीपालन रायपुर के प्रतिनिधि विकास साहू, सहायक मत्स्य अधिकारी जिला धमतरी, अतुल सिन्हा, सहायक मत्स्य अधिकारी जिला महासमुंद, आर.जी. बोहरे, मत्स्य निरीक्षक विकासखण्ड बागबाहरा, (जलाशय प्रभारी), चिन्ताराम नायक, अध्यक्ष आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्यादित चरौदा एवं चन्द्रकला साहू, सरपंच ग्राम पंचायत चरौदा के समक्ष कराया गया।

एल.आर. साहू मत्स्य निरीक्षक विकासखण्ड महासमुंद द्वारा ग्राम खट्टी में दूजराम साहू, सरपंच ग्राम खट्टी के समक्ष 01 नग आईसबॉक्स का वितरण कराया गया तथा राजसुमरे इजारदार, मत्स्य निरीक्षक विकासखण्ड पिथौरा द्वारा हितग्राहियों को 03 नग जाल एवं 03 नग आईसबॉक्स का वितरण पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष कराया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें