news-details

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का शुभ आरंभ किया गया.

सरायपाली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन के मंडपे के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरायपाली में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का शुभारंभ बीएमओ नारायण साहू, बीपीएम शीतल सिंह, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे, डॉक्टर प्रेम लाल साहू के उपस्थिति में डॉ योगेश बरिहा के द्वारा ग्राम परसदा के एक पुरुष का एनएसवीटी ऑपरेशन करके किया गया. एवं इस माह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में अभी तक 4 पुरुष नसबंदी ऑपरेशन किया जा चुका है.

ज्ञातव्य हो कि शासन के निर्देशानुसार 21 नवंबर 2020 से 4 दिसंबर 2020 तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसमें विशेष प्रचार प्रसार के द्वारा पुरुषों को बिना चीर फाड़ के नसबंदी ऑपरेशन हेतु प्रेरित किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग आम नागरिक से अपील करता है कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का अधिक से अधिक लाभ लेवे चुंकि यह नसबंदी ऑपरेशन बिना चीर फाड़ के किया जाता है. इसलिए ऑपरेशन के बाद आदमी अपना सामान्य कार्य कुछ घंटे के अंतराल के बाद कर सकता है.




अन्य सम्बंधित खबरें