news-details

सरायपाली पुलिस ने जप्त की 36 लीटर शराब, ढाबा से मिला 32 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब.

सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जम्हारी से पण्डरीपानी की ओर एक प्लास्टिक थैले में अवैध रूप से बिक्री हेतु महुआ शराब परिवहन कर रहा है. जिसपर पुलिस ने मौके पर जम्हारी की ओर से एक व्यक्ति, जो हाथ में थैला लिये आ रहा था उससे रोककर पूछताछ किया.

जिसपर संदेही ने अपना नाम जोगेश कुमार चौहान पिता वासुदेव चौहान उम्र 27 वर्ष पण्डरीपानी थाना सरायपाली का होना बताया एवं आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक के थैले में 5 लीटर वाली सफेद रंग की जरकिन में भरा हुआ 4 लीटर महुआ शराब कीमती 400 रू रखा मिला. आरोपी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

इसी तरह पुलिस ने सरसीवा रोड बालसी ढाबा में दबिश दिया जहां उमेश महापात्र ढाबा में उपस्थित था जिससे पूछताछ करने पर शराब रखना कबुल किया तथा. उसके कब्जे से दो बोरी के अंदर 125 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 15,000 रू0, नंबर 01 मेकडावल अंग्रेजी शराब 10 पौवा, कीमती 1,800रू0, 02 नग खजुराहो बीयर व 03 नग सीम्बा बीयर कुल 05 नग बियर 3,750 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती 1,000 रू0 एवं एक पीले रंग के 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में 04 हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब कीमती 800 रूपये जुमला शराब 32,050 एमएल जुमला कीमती 18,600 रूपये को जप्त किया गया.

तथा आरोपी उमेश महापात्र पिता टंकधर उम्र 46 वर्ष निवासी वार्ड नं0 02 विरेन्द्र नगर सरायपाली का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें