news-details

जिला योजना समिति का निर्वाचन संपन्न

कार्यालय कलेक्टर की अधिसूचना के तहत जिला योजना समिति का निर्वाचन आज 25 नवंबर 2020 को प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ कराया गया। जिला योजना समिति हेतु ग्रामीण क्षेत्र से 15 सदस्यों में से 11 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना था। ग्रामीण क्षेत्र के जिला पंचायत के 11 सदस्य द्वारा ही अपना नाम निर्देशन फॉर्म जमा किया गया। 11 नाम निर्देशन फॉर्म जमा होने तथा सही पाए जाने के कारण समस्त अभ्यर्थियों को समिति के सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया ।

इनमें अमर चंद्राकर, उषा पटेल, गीता बंजारे, चंदन मधु, जागेश्वर चंद्राकर,  नोविता जगत,  बसंता ठाकुर,  लक्ष्मण पटेल,  सीता निर्मलकर,  हेमकुमारी नायक,  हेम दीवान शामिल हैं। नगरीय क्षेत्र से एक सदस्य का निर्वाचन किया जाना था जिसमें 2 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन फॉर्म जमा किया गया दोनों नाम गुंजन अग्रवाल एवं जसप्रीत प्रीति बादल मक्कड़ का नाम निर्देशन फॉर्म सही पाए जाने पर तथा नाम वापसी नहीं लेने के कारण मतदान कराया गया कुल मतदाता 105 में से 102 मतदाताओं द्वारा अपने मत का प्रयोग किया गया तथा 3 मतदाता अनुपस्थित थे जिसमें से 90 मत वैद्य एवं तीन मत अवैध पाए गए जसप्रीत प्रीति बादल मक्कड़ के पक्ष में 51 मत एवं गुंजन अग्रवाल के पक्ष में 45 मत पड़े।




अन्य सम्बंधित खबरें