news-details

महासमुंद : विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं का प्रस्ताव, स्वीकृति लाॅक करने के लिए तिथियों में की गई वृद्धि

 शैक्षणिक सत्र 2020-21 के तहत् जिले में संचालित समस्त शासकीय एंव अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग काॅलेज, कृषि काॅलेज, आई.टी.आई., पाॅलीटेक्निक जिनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता है। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही ीजजचरूध्ध्उचेबण्उचण्दपबण्पदध्बहउचे वेबसाईट पर आॅनलाईन की जा सकती है।

जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं का प्रस्ताव, स्वीकृति लाॅक करने के लिए विभाग द्वारा तिथियों में वृद्धि की गई है। इनमें विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) के लिए 30 दिसम्बर 2020 तक, ड्राॅफ्ट प्रपोजल लाॅक एवं सैंक्शन आॅर्डर लाॅक करने के लिए 30 नवम्बर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक तथा संस्थाओं द्वारा के वाय सी करने के लिए 30 जनवरी 2021 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शैक्षणिक सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे एवं ड्राॅफ्ट प्रपोजल अथवा सैंक्शन आॅर्डर लाॅक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि के पश्चात् यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।




अन्य सम्बंधित खबरें