news-details

महासमुंद : आयुष विभाग द्वारा आयुष काढ़ा एवं पाॅम्प्लेट का किया जा रहा है निःशुल्क वितरण

संचालक आयुष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में आयुर्वेद विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि विभाग से प्राप्त त्रिकूट चूर्ण काढ़ा का वितरण जिले के प्रमुख कार्यालयों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधीन जिला चिकित्सालय एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ए-सिम्टोमेटिक कोविड-19 धनात्मक रोगियों एवं होम आईसोलेशन रोगियों को काढ़ा एवं पाॅम्प्लेट वितरण किया जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. सुखलाल पटेल ने बताया कि जिले के पांचों विकासखण्ड के संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र में अब तक 03 हजार 550 काढ़ा एवं पाॅम्प्लेट वितरण किया जा चुका है। आयुष काढ़ा पैकेट एवं पॉम्पलेट निःशुल्क वितरण किया गया है। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।




अन्य सम्बंधित खबरें