news-details

छ.ग. राज्य उपचर्या गृह तथा रोगोपचार संबंधी नियमों के लिए हुआ ऑनलाइन प्रशिक्षण

शनिवार 28 नवम्बर 2020 को जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्डों में राज्य उपचर्या गृह तथा रोगोपचार संबंधी ऑनलाइन प्रषिक्षण दिया गया

जिला स्वास्थ्य ने जिले में संचालित सभी नर्सिंग होम, क्लीनिक, पायथोलाॅजी एवं एक्स-रे आदि की चिकित्सा सेवाओं में बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार शनिवार 28 नवम्बर 2020 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सहित जिले के सभी विकासखण्डों में अनुविभागीय अधिकारियों की अध्यक्षता में एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें जिला समिति नर्सिंग होम एक्ट द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्या गृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन नियम 2013 के अंतर्गत गठित समिति में अनुविभागीय अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विद्युत एवं आयुष विभाग के अधिकारियों सहित नगर पंचायत के अफसर उपस्थित रहे। कोविड-19 के मद्देनजर सोषल डिस्टेनसिंग में हुई ऑनलाइन क्लास में बताया कि जिले में संचालित सभी नर्सिंग होम, क्लीनिक, पायथोलाॅजी एवं एक्स-रे आदि में निधार्रित मापदण्डों को पूरा किया जाना है। एक्ट का पालन करवाने के लिए सभी विकासखण्डों में 5 सदस्यीय समितियों का गठन किया गया है। जो औचक निरीक्षण करते रहेंगे। वहीं, जिला मुख्यालय इसका केन्द्र होगा, जहां से समिति के चेयरमैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. के. मंडपे के निर्देशन एवं जिला नोडल अधिकारी डाॅ. आई. नागेश्वर राव के मार्गदर्शन में सतत निगरानी जारी रहेगी। 

प्रशिक्षण में बताया गया कि विकासखण्ड स्तरीय दलों में अध्यक्ष एस.डी.एम., सहित अन्य अधिकारियों में बी.एम.ओ., सी.एम.ओ. और सी.एस.ई.बी. एवं आयुष विभाग एवं नगर पंचायत के अधिकारी होंगे। जिनके द्वारा मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्या गृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन नियम 2013 का पालन कराया जाना तय किया गया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए संबंधित चिकित्सा संस्थानों को निर्धारित मापदण्डों के अनुसार लाइसेन्स लेना अनिवार्य होगा। साथ ही अनाधिकृत रूप से उपचार करने वालों पर अंकुश लगाने की कार्रवाई भी की जाएगी। प्रशिक्षण में नर्सिंग होम और अस्पतालों में बी.एम.डब्ल्यू. यानी बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन का पालन अनिवार्य रूप से करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस दौरान, अनुविभागीय अधिकारी श्री सुनील चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित इस ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान सी.एम.एच.ओ. डाॅ. मंडपे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी महासमुंद डाॅ. विपिन राय, जिला नोडल अधिकारी, छ.ग. राज्य उपचर्या गृह तथा रोगोपचार डाॅ. राव सहित समिति के अधिकारी उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें