
मुख्यमंत्री की नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी योजना ने लाया सारंगढ़ के गांव के महिलाओं के चेहरे में मुस्कान...कृषि विभाग जे योगदान को सभी ने सराहा..
प्रदेश में चल रहे नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी योजना अंतर्गत सभी गोठानो मे बर्मी खाद ( केचुआ खाद ) बनाने का कार्य कृषि विभाग के मार्ग दर्शन मे जोरो से चल रहा हैं इसी कड़ी मे सारंगढ़ विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम चांटीपाली, लेन्ध्रा और नूनपानी गोठान के महिला समूह द्वारा भी कृषि विभाग के के मार्ग दर्शन मे केचुआ खाद का उत्पादन गोठान मे किया गया था, जिसकी खरीदी उपसंचालक कृषि एम एल भगत द्वारा की गई थी जिसकी राशि चेक के माध्यम से दिया गया।
महिला समूह के सदस्य अपने मेहनत के फल को देख के अत्यंत प्रसन्न हुवे एवं सभी समूह द्वारा मिल कर एक बोरी केचुआ खाद उपहार के रूप में विधायक महोदया को दिया गया।
प्राप्त चेक क्षेत्र के विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े द्वारा गोठान के महिला समूह के सभी सदस्यों के उपस्थिति में समिति प्रबंधक को दिया गया ओर जल्द से जल्द पैसे को सभी गोठान समिति के खाते मे ट्रांसफर करने की बात भी कही।
गोठान समिति के खाते मे पैसे आते ही उस गोठान मे कार्यरत सभी समूह के खाते मे उस समूह द्वारा दिए गए बर्मी खाद के अनुसार राशि ट्रांसफर करने की बात कही साथ ही साथ कृषि विभाग द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की।
इस दौरान कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गांव के सरपंच ,गोठान समिति के अध्यक्ष , सदस्य अन्य जनप्रतिनिधि तथा समूह की महिलाए उपस्थित थीं. समूह के महिलाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री ,सारंगढ़ के विधायक, जिले के कलेक्टर, कृषि विभाग और गांव के सरपंच का विशेष आभार व्यक्त किया...और आने वाले समय में और उत्साह के साथ काम करने की बात कही।