
CG : HSRP नंबर प्लेट लगवाने की व्यवस्था में सुधार को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, RTO ऑफिस का किया घेराव.
रायपुर : छत्तीसगढ़ में HSRP नंबर प्लेट लगवाने की व्यवस्था में सुधार को लेकर कांग्रेस ने राजधानी रायपुर के RTO ऑफिस का किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल, छत्तीसगढ़ में HSRP नंबर प्लेट लगाने में हो रही देरी और लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर कांग्रेस ने रायपुर के RTO ऑफिस का किया.
इस दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर जनता को परेशान किया जा रहा है. पब्लिक बेहद परेशान है. यह एक तरह का घोटाला ही है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा बढ़ाई जाए. साथ ही जिनके नंबर प्लेट नहीं लग पाए है, उन पर चालान की कार्रवाई नहीं हो.
दरअसल, राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत लगभग 50 लाख पुराने वाहनों पर HSRP नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने का निर्णय लिया है. ज्यादा संख्या में आए नंबर प्लेट के कारण कंपनियों को उसे गाड़ियों में लगाने में समय लग रहा है.
प्रदेश में परिवहन विभाग की ओर से HSRP नंबर प्लेट लगाने का काम प्राइवेट कंपनियों को सौंपा गया है. लोगों की शिकायत है कि, नंबर प्लेट लगाने में कंपनियों की ओर से देरी की जा रही है.
वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, कंपनी के पास इतने स्टाफ नहीं है जो जल्दी से काम करें. अगर यही व्यवस्था है तो एजेंसी अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाए.