news-details

जशपुर के एक सड़क दुर्घटना से सामने आया संदिग्ध मामला, लोगो में सवाल आखिर जानवरों की हड्डियों से भरी गाडी कहा जा रही थी?

जशपुर छेत्र में एक सड़क दुर्घटना से जहां एक व्यक्ति घायल हुवा वही इसी दुर्घटना से एक ट्रेक्टर भी पलटी, ट्रैक्टर के पलटने से काफी यात्रियों में सवाल खड़े हो गए, जशपुर जिले के बगीचा पड्रांपाठ चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवडाडं के लमडेढा घाट मे बीती रात एक ट्रैक्टर हड्डी से लदी हुई थी वही दुर्घटना मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जो कहे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है सवाल यहां उत्पन्न हो रहा है कि ट्रैक्टर पलट जाने से बगीचा अंबिकापुर कैलाश गुफा जाने की मुख्य मार्ग जाम हो जाने से यात्री परेशान सवाल यह कि ट्रेक्टर में हड्डी कहां से कहां ले जाया जा रहा था,,

स्थानीय मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है,अब तक जशपुर जिले में हड्डी बेचे जाने का पहला मामला साबित हो रहा है सामान्य तौर पर हड्डियों का उपयोग चीनी फैक्ट्री में किया जाता है जशपुर जिले में हड्डी बेचने जैसी कोई प्रक्रिया नहीं मिली. लोग हैरान हैं मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में कुछ व्यापारी ग्रामीण क्षेत्र में मरे हुए पशुओं की हड्डी गाय भैंस की हड्डी खरीद कर चीनी मिल फैक्ट्री में बेचते हैं लेकिन कानून रूप से किसी के पास इस कार्य के लिए विधि दस्तावेज नहीं है पुलिस मामले की जांच में जुटी है





अन्य सम्बंधित खबरें