news-details

महासमुंद : कोरोना के 4737 धनात्मक मरीजों किया गया परामर्श ।

महासमुंद दिनांक 25 जनवरी 2021 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ड़ा एन के मंडपे , ड़ा छत्रपाल चंद्राकर जिला महामारी नियत्रण, डी पी एम श्री रोहित कुमार वर्मा, डॉ ए के कसार नोडल कोविड जिला चिकित्सालय महासमुंद स्पर्श क्लिनिक मनोरोग विभाग द्वारा कोरोना के धनात्मक मरीज कोविड सेंटर और होम आइसोलेशन के मरीजो का टेलिफोन के माध्यम से अभी तक 4737 मरीजो को परामर्श दिया गया है। जिसमें 624 धनात्मक मरीजो में समान्य मानसिक तनाव अधिक देखा गया। कोरोना काल में उनके देनिक दिनचर्या में परेशानी का सामना करना पड़ा है ।

 मनोरोग सामजिक कार्यकर्ता रामगोपाल खूँटे ने बताया की मुख्य रूप से अवसाद,चिंता विकार और नींद की समस्या जेसे लक्षण दिखाई ज्यादा मिला है। कोरोना के धनात्मक मरीजो को परामर्श के दौरान पर्याप्त नींद लेने, खान पान ठीक रखने को कहा गया। साथ ही कोविड 19 के नियमो का पालन मास्क, सेनेटाइजन, हाथो की धुलाई, स्वच्छता, शारीरिक दुरी बनाये रखने। साथ ही मानसिक तनाव को कम करने के लिए देनिक दिन चर्या में योगा अभ्यास, ध्यान करने व हल्का ब्याम करने की परामर्श दिया गया। टीम में मनोरोग विभाग के रामगोपाल खूँटे मनोचिकित्सक समाजिक कार्यकर्ता और टिकेस्वरी गोस्वामी सी पी, देव कुमार डडसेना योगा , टेकलाल नायक मानीटरिंग, जागृति साहू स्टाफ नर्स का सहयोग रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें