news-details

महासमुंद : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, गृह मंत्री ने अंजोर रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के समाप्ति के बाद जिला पुलिस प्रशासन की अंजोर रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह अंजोर रथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। गृह मंत्री साहू ने इस अवसर पर दुर्घटना के बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने और हेल्मेट लगाकर वाहन चलानें का आग्रह किया। 

उन्होंने कहा कि अंजोर वाहन लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरूक का काम करेगी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी जिले में लोगों को यातायात नियमों और दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट लगानें की समझाईश दे रहें है। इसके साथ ही हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालों को फूल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी कर रहें हैं। इस अवसर पर कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी डाॅ रश्मि चन्द्राकर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें