news-details

डॉ. राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस मनाया गया ।

महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम लाटादादर में डॉ.राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के बैनर तले ग्राम वासियों ने गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के तैलचित्र पर उपस्थित अतिथियों व ग्राम वासियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ.राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के चीफ सेक्रेटरी सेवक दास दीवान ने भारत रत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद के सादगी पूर्ण जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । 26 जनवरी 1950 को देश को संविधान लागू हुआ था,भारत देश को आज़ादी दिलाने में जिन महापुरुषों ने अपने प्राणों की बलि चढ़ा दी ऐसे महापुरुषों को हम सिर्फ दो ही दिन याद करते हैं और बाकी दिनों भूल जाते हैं ।

गणतंत्र दिवस पर उपस्थित ग्राम वासियों से अपील है कि जिन शहीद वीरों के द्वारा स्वतंत्रता की आजादी मिली उन्हें हर पल हर दिन याद करें और श्रद्धा सुमन अर्पित करें ।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि गरियाबंद जिले से पहुंचे लोकतंत्र प्रहरी संघ के जिलाध्यक्ष एवं छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के रायपुर संभागीय सचिव सुनील यादव ने भी सम्बोधित करते हुए समस्त ग्राम वासियों और बच्चों को गणतंत्र दिवस से जुड़ी कुछ विषयों पर बातें कही और सभी आंगनबाड़ी के बच्चों को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महासमुंद शिव सेना जिलाध्यक्ष अजय बंजारे भी मुख्य रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम में उपस्थित नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति भी कि गई जिन्हें जिलाध्यक्ष अजय बंजारे द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ जोशी ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए वीर शहीदों को याद किया और ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम लाटादादर में डॉ.राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के द्वारा राजेंद्र भवन निर्माण किये जाने की बात कहते हुए उपस्थित सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया गया।इसी तारतम्य में आंगनबाड़ी के बच्चों को गणवेश वितरण किया गया जिनमे भावना प्रधान, अनिंदिता ध्रुव, पूजा प्रधान, यशोदा बरिहा, उषा बरिहा, मोनिका बरिहा, अभय भोई, अमित भोई, साहिल भोई,एवं अन्य शामिल थे । वृद्धजन महिला एवं पुरुषों को कंबल शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया ।उक्त कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकार मुन्नी लाल अग्रवाल, डाॅ. पंचकुमार नेताम,मोहन पण्डा भूत पूर्व सरपंच,,दिलेश्वर कश्यप ,चन्द्रकांत जोशी ,डाॅ जांगडे,सुकमनी प्रधान, सूर्यकांत जोशी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्पिता सहित ग्राम वासी मुख्य रूप से उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें