news-details

वैवाहिक सीजन में इस शुक्रवार बंसुला बकरी बाजार में बिक गई नौं लाख सत्तर हजार की बकरियाँ!

बसना शहर से लगे ग्राम पंचायत बंसुला के मैदान में बकरी बाजार का भव्य शुभारंभ गत 29 जनवरी को किया गया दूसरे सप्ताह में वैवाहिक और सगाई सीजन मुहूर्त होने के कारण आज पांच फरवरी को सुबह दस बजे तक दस लाख तक अनुमानित बकरियां हाथों हाथ बंसुला डीपा के खाली मैदान के बकरी बाजार में बिक्री हो गई है,बीते 70 सालों के ग्राम पंचायत के कार्यकाल में राजस्व आय बढ़ाने के लिए प्रथम बार ग्राम पंचायत बंसुला के नवनिर्वाचित सक्रिय सरपंच-पंच द्वारा साप्ताहिक बकरी बाजार का आयोजन प्रत्येक शुक्रवार को बंसुला डीपा आईटीआई मैदान के बाजू के पँचायत अधिकृत भूमि पर किया जा रहा है.

 जिसमें उड़ीसा राज्य सहित बलोदा बाजार गरियाबंद भिलाई महासमुंद जिला सारंगढ़ इत्यादि स्थानों से अच्छे भाव में बेचने के लिए व्यापारी बंसुला बकरी बाजार जत्थे में पहुंच रहे हैं वहीं बकरी खरीदने के लिए सैकड़ो में अंचल के ग्रामीण पहुँच रहे हैं बकरी बाजार का फ़ीस दो सप्ताह तक निशुल्क किया गया इसके पश्चात सबसे कम न्यूनतम दर पर बकरी बाजार में क्रय विक्रय रसीद बाजार फ़ीस सेवा शुल्क लिया जाएगा,बसना अंचल के बकरी के छोटे बड़े व्यापारियों एवं ग्राहकों में बंसुला पंचायत स्तर पर बकरी बाजार केंद्र के आयोजन करने पर हर्ष व्याप्त है इसकी जानकारी मिडिया प्रभारी रुपानंद साव ने दी।




अन्य सम्बंधित खबरें