news-details

बसना अंचल के आचार्य श्री देवराज मिश्रा भागवताचार्य अनेक जिलों में कर रहे भागवत की कथा का प्रचार

बसना अंचल के गांव सावित्रीपुर से एक साधारण ब्राह्मण परिवार मे जन्में आचार्य श्री देवराज मिश्रा भागवताचार्य आज अनेक जिलों में जाकर भागवत की कथा का प्रचार कर रहे हैं यह हमारे बसना अंचल के गौरव की बात है कि एक साधारण परिवार से अपने गृहस्थ में रहकर खेती किसानी गौ माता की सेवा करके भगवान की कथा का प्रचार बहुत ही श्रद्धा के साथ कर रहे हैं 16 वर्ष की उम्र से इन्होंने भगवान की कथा उनकी पुराण शुरुआत करते-करते आज लगभग 40 वर्ष पूरा हो चुका है और इनकी कथा और इनका कार्यक्रम लगातार चलते रहता है हर माह,हर रितु इनका कार्यक्रम हमेशा चलते रहता है लोगों में काफी उत्साह है इनके कार्यक्रम को देखने के लिए सुनने के लिए बहुत भीड़ उमड़ पड़ती है क्योंकि यह समाज को नई दिशा देने के लिए उसे भगवान के भक्ति की ओर प्रेरित करने का इनका जो प्रवचन होता है वह सभी के लिए एक शिक्षा होती है यह युवा साथियों को बड़े बुजुर्गों को छोटे-छोटे बच्चों को मानव जीवन कैसे जीना है मनुष्य को कैसे रहना है कैसे परिवार में संस्कार होना चाहिए,कैसे बड़ों का आदर करना है ऐसे ऐसे बिंदु पर समाज को नई दिशा देने के प्रयास में हमेशा रहते हैं

साथ ही साथ भगवान की भक्ति कैसी होनी चाहिए उनका भगवान के प्रति कैसा अटूट भक्ति होना चाहिए सभी कथा के माध्यम से बताते बताते लोगों में भगवान के प्रति आस्था जागृत करते हैं इनका कार्यक्रम दिनांक 8 फरवरी से 16 फरवरी 2021 तक लिम सरायपाली में 18 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक बिजराभांठा(सागरपाली) में 25 फरवरी से 3 मार्च 2021 तक मेढापाली में 6 मार्च से 13 मार्च 2021 तक नौगड़ी (बसना) जिसमें संगीत में सहयोगी बने जय श्री राधे जन चेतना सत्संग परिवार-दलदली (गायक श्री जयराम चौधरी, गायक एवं आर्गन - श्री राधेश्याम यादव, मुकुंद साहू, बलराम पटेल, नरेंद्र निषाद, माधव, भागीरथी) इनका विशेष सहयोग होता है आप सभी इन कार्यक्रमों में सादर आमंत्रित हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें