news-details

बसना : - डॉ राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के बैनर तले गोविन्द गौशाला जोगीदादार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

डॉ राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के बैनर तले गोविन्द गौशाला जोगीदादार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें निशक्त ग्रामीण , आंगनवाड़ी के बच्चो, पुलिस व पत्रकारो का सम्मान किया गया। बच्चो को कपड़े , वृद्ध जनो को कम्बल महिलाओं को साड़ी वितरण किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रेमकुमार नायक व विशिष्ट अतिथि के रूप में गोविन्द गौशाला के संचालक शाखराम चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोचन नायक, नवीन अग्रवाल , पदमालोचन पटेल, बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर, भंवरपुर चौकी प्रभारी उमाकांत तिवारी मंचासीन थे।

 कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसमे भंवरपुर चौकी प्रभारी उमाकांत तिवारी ने उपस्थित ग्रामीणों को सायबर क्राईम व यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि याता यात के नियमों का पालन करके सावधानी से ड्राईविंग करके हम स्वयं और दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी सड़क सुरक्षा के नियमों का सही पालन करके हम बेहतर तरीक़े के साथ स्वयं और दूसरे लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने में अहम् योगदान दे सकते है तथा वाहनो का भी अच्छा रख रखाव कर सकते है। 

कार्यक्रम में छत्तीसगढ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना अध्यक्ष अनुराग नायक, युवा पत्रकार रामकुमार नायक, दासरथी चौहान, बृजलाल,पुलिस जवान डिग्री लाल नंद सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के महासचिव सेवक दास दीवान व आभार व्यक्त फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने किया।




अन्य सम्बंधित खबरें