news-details

दान के मापदंडों को पूरा कर पलसापाली(ब) के 52 अघरिया परिवारों के द्वारा सौंपा गया लाखों रुपए

अखिल भारतीय अघरिया समाज के दान मापदंडों को पूरा कर पलसापाली(ब) बना आदर्श ग्राम

अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र बसना अंतर्गत भंवरपुर परिक्षेत्र के ग्राम पलसापाली(ब) में समाज तुंहर द्वारा के तहत भव्य आयोजन रखा गया था।आयोजन में मुख्य अतिथि भुनेश्वर पटेल केंद्रीय अध्यक्ष,गेसमोती पटेल केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष,द्वारिका पटेल केन्द्रीय कोषाध्यक्ष,पुरुषोत्तम पटेल उपाध्यक्ष, विनोद पटेल उपाध्यक्ष,धनंजय पटेल सह सचिव, कमल पटेल पर्यावरण सचिव,प्रेमशीला पटेल महिला संयोजिका,सेतराम पटेल प्रवक्ता,नरेश्वर पटेल सैलानी, रूपानंद पटेल,मनभजन पटेल पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ,संतकुमार पटेल पूर्व कोषाध्यक्ष समेत क्षेत्रीय परिक्षेत्रीय ग्रामीण सजातीय जन की गरिमामयी उपस्थिति थी
पलसापाली(ब) में निवासरत अघरिया समाज के 52 परिवारों के द्वारा दान के सभी मापदंडों को पूरा कर दो लाख सात हजार आठ सौ रुपये केंद्रीय कोषाध्यक्ष को सौंपा गया।

बता दें कि अखिल भारतीय अघरिया समाज के दान मापदंडों को पूरा करने वाले ग्राम को आदर्श ग्राम का दर्जा दिया जाता है, इसी कड़ी में सभी मापदंडों को पूरा कर पलसापाली ने यह दर्जा प्राप्त किया है।
उक्त अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल ने समाज तुंहर द्वार कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा की श्री कृष्ण के आस्था का धाम अघरिया धाम का निर्माण हेतु जनजागरण केंद्र स्थापित करना और समाज के कुरीतियां जैसे शादी में जूता चोरी,आडंबर युक्त भोजन, मांसाहार भोजन परोसना जैसे कई प्रकार के कुरूतियों के उन्मूलन हेतु जनक्रांति के अभाव को मिटाने "समाज तुंहर द्वार" कार्यक्रम का आयोजन अघरिया निवासरत प्रत्येक गांवो में किया जा रहा है। आज समाज मे युवाओं की भी सहभागिता अच्छी है, आगे भी योगदान मिलता रहना चाहिए।

अघरिया धाम मंदिर निर्माण पर दान हेतु मापदंड.

अघरिया धाम मंदिर में अपनी भागीदारी हेतु एक ईंट का दान 1100 सौ रुपया रखा गया है, इसी तरह शासकीय एवं गैर शासकीय वेतन भोगी 20 हजार तक वेतन पाने वाले को 5 ईंट का राशि दान,50 हजार तक वेतन पाने वाले को न्यूनतम 11 ईंट का राशि दान,1 लाख तक वेतन भोगी को न्यूनतम 21 ईंट का राशि दान,किसान को प्रत्येक एकड़ 100 रु,व्यपारी को व्यवसाय अनुरूप क्षेत्रीय समिति अनुमान लगाएगी किन्तु प्रत्येक प्रतिष्टित लघु व्यापारी को 2 ईंट का राशि दान,एवं मध्यम प्रतिष्ठित को 11 ईंट राशि दान,एवं प्रतिष्ठित व्यापारी को न्यूनतम 51से मन इच्छा तक ईंट का राशि दान,राजनीतिक क्षेत्र से सरपंच ,जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,नगर पंचायत/पालिका/निगम अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, को न्यूनतम 21 ईंट का राशि दान से मन इच्छा तक,पार्षद/जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य को 2 ईंट का राशि दान,डॉक्टरों से कम से कम 51ईंट की राशि से मन इच्छा तक,भूमिहीन को 151 रु से मन इच्छा तक का निर्णय लिया गया.

उक्त कार्यक्रम में गोपाल नायक,अध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र बसना,टँकाधार चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,विद्याचरण चौधरी अध्यक्ष भंवरपुर, शिव प्रसाद पटेल, हरप्रसाद चौधरी, गोपाल पटेल, वीरेंद्र नर्मदा,नीलांबर चौधरी,प्रेमलाल नायक,श्रवण पटेल, भागीरथी पटेल, शुशील नायक,भरत लाल चौधरी, नवधा नायक, ओमप्रकाश पटेल, भुनेश्वर पटेल,चुम्मन पटेल,टिकेश्वर चौधरी, सेतकुमार चौधरी, जयचंद चौधरी,ग्राम प्रमुख गोकुल पटेल, डॉ. संतराम पटेल, रूपधर चौधरी,तिलक पटेल,शिव चौधरी,रामकुमार नायक मीडिया प्रभारी बसना समेत सजातीय जन उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालक पूर्व क्षेत्रीय सचिव उग्रसेन पटेल के द्वारा व आभार प्रकट विद्याचरण चौधरी परिक्षेत्र अध्यक्ष के द्वारा किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें