news-details

बसना : हत्या करने के नियत से मारपीट करने पर महिला की हुई मृत्यु, हत्या का मामला दर्ज.

बसना थाना अंतर्गत ग्राम केशरपुर में हत्या करने के नियत से मारपीट करने पर महिला की मृत्यु हो गयी जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 फरवरी 2021 को भुषित लाल पटेल की पत्नि रायमोती पटेल एवं लड़का त्रिलोचन पटेल दोनो गांव के मनबोध पटेल के घर फल दान कार्यक्रम में दोपहर करीब 02.30 बजे खाना बनाने के लिए गये थे ।

जहां से रायमोती पटेल एवं त्रिलोचन पटेल खाना खाकर रात्रि करीब 09.00 बजे घर वापस आये, तब भुषित लाल पटेल खाना खाकर अपने घर में लेटा था। वहीं कुछ देर बाद गांव का चिन्तामणी पटेल उर्फ चिन्टु भूषित के घर आया और त्रिलोचन पटेल करके आवाज लगाया।

तब रायमोती पटेल घर से बाहर निकलकर बोली कि त्रिलोचन पटेल घर में नहीं है । उसके करीब 15-20 मिनट बाद भूषित की भाभी बालकुंवर पटेल एवं बहु मालती पटेल ने उसे बतायी कि कोई महिला बाहर तरफ बचाओ बचाओ करके आवाज लगा रही है तब वह टार्च लेकर घर से बाहर निकलकर अपने गांव के रायसिंग बरीहा, कांता पटेल के साथ डोलचंद चौधरी के कोठार तरफ जाकर देखा तो उसकी पत्नि रायमोती पटेल बांस पेंड के नीचे पडी हुई थी, उसकी पत्नि से पुछने पर बताई कि चिन्तामणी पटेल उसके साथ मारपीट किया है । जिससे उसके चेहरा, आंख, मुह के पास गंभीर चोंट लगी थी, खुन निकला हुआ था जिसे ईलाज कराने बम्हनी अस्पताल लेकर आये।

इसके बाद बम्हनी से बसना सरकारी अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टर द्वारा चेक करने पर रायमोती की मृत्यु होना बताये। बताया गया कि चिन्तामणी पटेल उर्फ चिन्टु के द्वारा हत्या करने के नियत से मारपीट करने के कारण हुई है, जिसपर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 302-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें