news-details

कोरोना वायरस के संक्रमण चलते बसना ओड़िसा बॉर्डर में नाकेबंदी कर पुलिस तैनात

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रदेशभर सहित मास्क चेकिंग एवं सर्दी बुखार न हो इसका असर बसना अंचल में भी नजर आ रहा है। गत तीन से बसना प्रसाशन आम जनता को शहर के चौक चौराहों में मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ सर्दी बुखार कोरोना के लक्षण को डॉक्टर को सुचना देने के जागरूकता किया जा रहा है गौरतलब है कि दुनियाभर में पुनः कोरोना वायरस संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। इसी को लेकर पिछले साल मार्च 2020 में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की ओर से देशभर में लॉक डाउन घोषित किया गया था। जिसके अंतर्गत बसना में किराणा, दूध, मेडिकल व सब्जी के अलावा सभी दुकानें बंद पड़ी थी। किराना व्यवसायियों की ओर से दिन में कुछ घंटे के लिए ही दुकानें खोली जा रही थी,अब पड़ोसी राज्य में फैलते संक्रमण के बचाव हेतु जिला कलक्टर ने यहां भी प्रशासन को अलर्ट कर दिया है।

पुलिस कर रही है नाकाबंदी

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर व थानाधिकारी लेखराम ठाकुर प् की ओर से शहर सहित आसपास क्षेत्र में लगातार गश्त करने के साथ बसना से जुड़े ओड़िसा बॉर्डर पर नाकाबंदी कर लोगों को जागरूकता करने का फैसला लिया है। उनकी ओर से शहरो में जगह-जगह नाकाबंदी कर बिना वजह बाहर घूम रहे जनताओं को सख्त हिदायत दी जा रही है। इसके अलावा अन्य दुकानदारों को दुकानें खोलने के समय में सोशल डिस्टेंस पालन और किराणा के साथ आवश्यक सामान की दुकानों पर भीड़ नहीं करने के लिए पाबंद किया जा रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें