news-details

महासमुन्द : लोक सेवा केन्द्रों में निःशुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड...बी.पी.एल. हितग्राहियांे को 05 लाख रूपए एवं ए.पी.एल हितग्राहियों को 50 हजार रूपए तक का होगा निःशुल्क उपचार

कलेक्टर डोमन सिंह के दिशा-निर्देश पर जिले मंे ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान का आयोजन 01 मार्च से 31 मार्च 2021 तक किया जा रहा है। जिसमें पात्र हितग्राहियांे के लिए लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे ने बताया कि इसके तहत् आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र परिवारों का लोक सेवा केन्द्रों (च्वाइस सेंटरों) एवं ग्रामों में शिविर आयोजित कर निः शुल्क पंजीयन किया जा रहा है। अभियान के दौरान लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटरों) एवं शिविर में पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कर आयुष्मान कार्ड कागज में प्रिंट कर प्रदान किया जाएगा। इसके उपरांत कुछ दिनों बाद लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटरों) के केन्द्रीय कार्यालय से हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित च्वाइस सेंटरों को प्रेषित किया जाएगा। च्वाइस सेंटर को प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने के बाद सूचना हितग्राहियों को दी जाएगी। हितग्राही जिस च्वाइस सेंटर में अपना पंजीयन कराएं है वहीं से पुनः बायोमेट्रिक आॅथेंटीकेशन उपरांत प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेगें।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत समाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना-2011 की चयनित श्रेणियों में सूचीबध्द परिवारों को प्रति वर्ष पाॅच लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही राज्य शासन द्वारा संचालित डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का संचालन राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी राशनकार्ड के आधार पर किया जा रहा है। जिसमें अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को पाॅच लाख रूपए तक एवं शेष सामान्य परिवारों (ए.पी.एल.) को 50 हजार रूपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए अपना राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड, शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर नजदीक के लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटरों) एवं शिविर में जाएं और पंजीयन कराकर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी एवं किसी प्रकार की सहायता के लिए निःशुल्क टोल-फ्री नम्बर 104 पर संपर्क करें।




अन्य सम्बंधित खबरें