news-details

मनरेगा के तहत मजदूरों को अधिक रोजगार देने बंसुला ग्राम पँचायत बनाई कार्ययोजना, बंसुला में मनरेगा काम में आई तेजी, तालाब निर्माण पूर्णता की ओर

ग्राम पंचायत के प्रत्येक गांव में जॉब कार्ड धारी परिवार को रोजगार दिया जाएगा। 100 दिन का रोजगार और वन पट्टा धारियों को 50 दिवस अतिरिक्त रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए वन विभाग अलग से कार्ययोजना तैयार कर लिया है। जॉब कार्ड परिवार को न्यूनतम 100 दिवस रोजगार देने पर जोर दिया जा रहा है।यदि मनरेगा कार्य के दौरान कोई गर्भवती है तो उसे प्रसूता अवकाश 01 माह का मिलेगा इस बीच 1माह तक प्रसूता अवकाश लाभ 190 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से 5700 रूपये मनरेगा तरफ से देय होगा।साथ ही नए जाब कार्ड के लिए आवेदन ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में दिया जा सकता है। जिसके 15 दिन के भीतर नियमानुसार नवीन जाब कार्ड प्रदाय किया जाएगा। साथ ही मजदूर द्वारा कार्य की मांग का मांग-पत्र ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत में जमा करके 15 दिवस के भीतर कार्य पा सकते हैं।

यदि किसी को महात्मा गांधी नरेगा में मांग अनुसार 15 दिन में कार्य नहीं दिया जाता है तो तत्काल जिला पंचायत के टोल फ्री नंबर 18002336601 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।बंसुला ग्राम पंचायत में नवीन तालाब निर्माण कार्य शुरू हो गया है।जिन्होंने जॉब कार्ड नही बनाया है वे आज ही सरपंच पंच के पास अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर पहुचे और जॉब कार्ड और मास्टर रोल में नाम चढ़वाएं।कार्य बंद अवकास होने या मनरेगा कार्य में कोई समस्या होता है या किसी असमाजिक तत्वों द्वारा अनर्गल मनगढ़ंत अफवाह् फैलाया जाता है तो मोबाईल न 9617787734 जन्मजय साव पूर्व जनपद सदस्य और वर्तमान नवनिर्वाचित पंच प्रमुख को सुचना तत्काल दें। ,जिसका निराकरण तत्काल मीटिंग रखकर किया जायेगा




अन्य सम्बंधित खबरें