news-details

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम टीम हुए इंद्रधनुष सम्मान से हुए सम्मानित

पुलिस महानिदेशक दुर्गेश माधव अवस्थी जी के द्वारा महासमुंद जिले में विगत वर्ष 2020-21 में कोरोना लॉकडाउन जैसे महामारी में ड्यूटी के दौरान अपराध रोकथाम ,अन्तर्राजिय गिरोह को पकड़ने एवम पूरे राज्य में सबसे अधिक गांजा अवैध ब्राउन शुगर व नशीली टेबलेट,नशीला सिरप ,अन्य कैप्सूल आदि की तस्करी रोकने में सफलता अर्जित करने पर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर आनंद छाबड़ा एवम जिला महासमुंद के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की तारीफ की एवम बधाई दी एवम उत्साहवर्धन हेतु इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया गया व महासमुंद जिले में पदस्थ अन्य अधिकारी कर्मचारी जिसमे साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत थानासिंघोडा प्रभारी उपनिरीक्षक चंद्रकांत साहू जिला विशेष शाखा प्रभारी श्री प्रदीप मिंज व प्रधान आरक्षक मीनेश ध्रुव साइबर सेल,आरक्षक संदीप भाई साइबर सेल आरक्षक रवि यादव साइबर सेल आरक्षक संतोष साँवरा थाना कोमाखान आरक्षक डेविड चंद्राकर थाना कोमाखान आरक्षक श्रीकांत भोई थाना सिंघोड़ा आरक्षक सुधीर बेहरा थाना सिंघोडा को भी इंद्रधनुष सम्मान से माननीय पुलिस महानिदेश दुर्गेश कुमार अवस्थी जी द्वारा सम्मानित किया गया महासमुंद पुलिस द्वारा कुल 107 प्रकरण में 185 आरोपी की गिरफ्तारी कर 69.58 क्विंटल गाँजा कीमती लगभग 10 करोड़ रुपये व 56.500 किलोग्राम वजनी गाँजा का पौधा एवम 730 ग्राम ब्रॉउन शुगर कीमती1.56 करोड़ रुपये व अलग अलग नशीला दवाई ,सिरप, टेबलेट जप्त कर पूरे राज्य में शिर्ष पर है

उक्त कार्यक्रम में  विवेकानंद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज , रतनलाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक रायगढ़  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक महासमुंद  विमल बैंस अतिरिक्त पुलिस, अधीक्षक बेमेतरा अतिरिक्त पुलिस, अधीक्षक अभिषेक वर्मा जिला रायगढ़, डीएसपी पितांबर पटेल जिला रायगढ़, आदि भी उपस्थित थे




अन्य सम्बंधित खबरें