news-details

श्रीमदभागवत कथा में शामिल हुए सांसद चुन्नीलाल साहू

बसना, बसना समीप पे लगे ग्राम खेनोडिपा,नोगेड़ी में श्रीमद् भागवत सफ्ताह ज्ञान कथा में महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू एवं नगरपंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू उपस्थित हुए।श्रीमद भागवत कथा स्थल पर सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि कथा सुनने से मन को शांति मिलती है,प्रत्येक गांव में कथा का आयोजन होना चाहिए,साथ में इसका अनुश्रवण अपने जीवन में करने की आवश्यकता है भागवत कथाओं में महाभारत एवं प्रवचन कथाओं पर स्मरण करना चाहिए।सांसद ने आगे भागवत कथा में द्वापर युग के कार्यप्रणाली के दौरान राजा परीक्षित के बारे से ग्रामवासियों को बतलाया साथ ही उन्होंने श्रीमद भागवत कथाओं के अच्छे कार्यो विचारों सत्यता को स्मरण कर जीवन मे उपयोग करने को कहा।

श्रीमद भागवत कथा में मुख्य रूप से सांसद चुन्नीलाल साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू,सतीश अग्रवाल भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,जसपाल सिंह सिद्दू,भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल,उपाध्यक्ष परदेसी पटेल,सांसद प्रतिनिधि कामेश बंजारा, पुरन्दर साव,रणवीर विक्की छाबड़ा,पार्षद महेंद्र सिंह अरोरा,टिकेलाल साव,प्रदीप दास,भाजयुमो मंत्री आकाश सिन्हा, राहुल नायक,उमेश बंजारा एवं भारी मात्रा में ग्रामवासी उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें