news-details

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत देव स्थल खल्लारी,में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश हुए शामिल ,,नव दम्पत्ति को दिए शुभाशीर्वाद

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शनिवार को देव स्थल खल्लारी माता राउर में बागबाहरा विकासखंड से कुल 14 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव व विधायक, अध्यक्षता श्रीमती उषा पटेल जिलाध्यक्ष जिपं महासमुंद के द्वारा किया गया।वही विशेष अतिथि की आसंदी पर बागबाहरा ग्रामीण अध्यक्ष रवि निषाद, शहर अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, कोमाखान अध्यक्ष संतोष पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भागवत जयसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री नारन्तरा देवी, नायब तहसीलदार राममूर्ति दीवान विराजमान विराजमान रहे।वैवाहिक कार्यक्रम में नवदंपति को आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यादव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अपने प्रत्येक विधायकों, मंत्रियों , संसदीय सचिवों को कहा है कि जहां-जहां मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं वहां आप सभी को मेरा प्रतिनिधि बनकर कार्यक्रम संपादित करना है और प्रत्येक बेटियों को उनके सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित करनी है ।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी गरीब परिवारों को कन्या के विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाइयों का करने के उद्देश्य से विवाह के अवसर पर होने वाले फिजूलखर्ची को रोकने एवं सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देने तथा सामूहिक विवाहों के आयोजन के माध्यम से मनोबल, आत्मसम्मान में वृद्धि व उनकी सामाजिक स्थिति में, सामूहिक विवाहों का प्रोत्साहन तथा विवाहों में दहेज के लेनदेन की रोकथाम के लिए पूर्व की राशि जोकि 15 हजार रुपए थी उसे बढ़ाकर अधिकतम 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की है। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत विधवा, अनाथ, निराश्रित कन्याओं को भी शामिल किया गया।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मेवाराम साहू, हेम सिंह नायक, उमेश साहू, सरपंच भुनेश्वरी ध्रुव, पोखन महानंद, सेवाराम साहू, आसाराम मोगरे के साथ-साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन एवं ग्रामीण तथा महिला बाल विकास के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें