news-details

बलौदाबाजार: चोरी के नियत से एटीएम को तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार आई.के. एलिसेला के निर्देशन में , निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार , संजय तिवारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय बिलाईगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसींवा जी.एस. देशमुख के दिशा निर्देशन में प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

दिनांक 23.03.2021 को प्रार्थी त्रिलोचन साव द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 23.03.2021 के मध्य रात्रि 12:00 से 01:00 बजे के मध्य ग्राम गाताडीह स्थित एसबीआई एटीएम के अंदर किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी करने की नियत से अंदर प्रवेश कर एटीएम को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त करने संबंधी लिखित आवेदन पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 65/2021 धारा 380,511 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना दौरान सीसीटीव्ही फुटेज एवं गवाहो के द्वारा बताये गये आरोपी महेन्द्र कुमार पिता सुरीत उरांव उम्र 27 वर्ष साकिन शंकरनगर चौकी बेलाडुला थाना सरसीवा को पकड़कर रखे थे जो मौका पाकर भागने में सफल हो गया था । जिनको पुलिस टीम द्वारा हरसंभव प्रयास कर आरोपी महेन्द्र कुमार उरांव का पता तलाश करते मेन रोड पर ग्राम हरदी , घरजरा के मध्य मिलने पर आरोपी महेन्द्र कुमार उरांव साकिन शंकर नगर का रहने वाला बताया जिसको घटना के सबंध मे पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त औजार लोहे का गिरमीट , छिनी , राड़ को मेमोरण्डम कथनानुसार मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया जाकर आरोपी को आज दिनांक 24/03/2021 के 13/00 बजे में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया है । प्रकरण के आरोपी महेन्द्र उरांव को न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में प्र. आर. विष्णु टंडन , प्र.आर. ओंकार राजपुत , आर. अनिरूद्व भगत , देवलाल निराला , उमेश वर्मा का विशेष योगदान रहा है ।




अन्य सम्बंधित खबरें