news-details

भंवरपुर पुलिस और सायबर सेल की बड़ी कार्यवाही...पोल्ट्री फार्म में सजने वाले जुआ फड में पुलिस का छापा

मुखबीर से सूचना मिली की चौकी भंवरपुर क्षेत्र ग्राम रामभाठा के खाली पाॅल्ट्री फाॅर्म दुकान में जुआ का फड लगा रहे है और जुआ खेल और खिलवा रहे है कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ने सायबर सेल महासमुंद की टीम व पुलिस चौकी भंवरपुर पुलिस की टीम को पकडने हेतु निर्देशित किया। सायबर सेल महासमुंद की टीम व पुलिस चौकी भंवरपुर की टीम के लिए यह एक चुनौती थी चौकी भंवरपुर पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर बाईक व कार के माध्यम से फड तक पहुची और चारों ओर से घेराबंदी कर 06 जुआडियों को पकडा गया।

जिसमें जुआडियान सुनिधर पटेल पिता उदल पटेल ग्राम चनाट, नेहरू पटेल पिता धनेशर पटेल ग्राम चनाट, सुनील अग्रवाल पिता चंद्रभान अग्रवाल, कुंजन पटेल पिता जगदीश पटेल ग्राम चनाट, मोहम्मद समीम पिता मोहम्मद आदम बसना, गोपाल नायक पिता स्व. मोहन नायक अजगरखार के निवासी है। जुआडियान के पास से कुल नगदी रकम 92,370/- रूपये तथा एक नेक्सा एक्स.एल.6 कार, 03 बाईक, 06 नग मोबाईल कुल जुमला कीमती लगभग 10,00,000/- रू एवं 52 पत्ती तास जप्तकर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् चौकी की भवरपुर में कार्यवाही की जा रही है।सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत व चौकी प्रभारी उमाकान्त तिवारी प्रआर जनक उराव, आर. रवि यादव, संदीप भोई, हेमन्त नायक, युगल पटेल, योगेन्द्र दुबे, ललित यादव, त्रिनाथ प्रधान, देव कोसरिया, शैलेन्द्र ठाकुर, गोविंद प्रधान, मनोज मानिकपुरी, डिग्री नंद, योगदान से की गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें