news-details

महासमुंद : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने फ्लैगमार्च कर लोगों को धारा 144 के पालन करने की कि अपील

नोवल कोेरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने आज पुलिस प्रशासन एवं अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डों एवं गलियों में पैदल फ्लैग मार्च किया। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम से फ्लैग मार्च करते हुए नेहरू चैंक, गाॅधी चैंक, महामाया मंदिर, दादाबाड़ा चैंक, लालवानी गली, रेलवे क्रांसिंग, पुराना मछली मार्केट, गंज पारा, रेलवे स्टेशन, मिनी स्टेडियम, सिविल लाईन, क्लब पारा, भलेशर रोड, शास्त्री चैक, गुड़रूपारा, टाउन हाॅल सहित शहर के अन्य वार्डों और मोहल्लों से होते हुए पुनः पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। इस दौरान पुलिस बल द्वारा विभिन्न वार्डों एवं गलियों में जाकर लाॅऊडस्पीकर के माध्यम से समझाईश देते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।

 घर के अन्दर ही रहें और 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लाॅकडाउन के दौरान घर पर ही रहनें की समझाईश दी गई। जिससे कोरोना के संक्रमण की गति को रोका जा सकें। साथ ही नागरिकों को मास्क का उपयोग करने, फिजिकल डिस्टेंसिंग, साबुन से हाथ धोनें और लॉक डाऊन के नियमो का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर, एसडीओपी नारद सूर्यवंशी, डीएसपी अपूर्वा सिंह, तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा, नायब तहसीलदार देवेन्द्र नेताम सहित पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी फ्लैगमार्च में शामिल थे।




अन्य सम्बंधित खबरें