news-details

बागबाहरा : महिला बाल विकास की टीम ने 4 अलग-अलग गांव जाकर रुकवाया बाल विवाह, बताया दुष्परिणाम

इन दिनों विवाह का सीजन चल रहा है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में कई परिवार अपने नाबालिक बच्चों का भी विवाह संपन्न करने के लिए उतारू है।
जिसपे महिला बाल विकास विभाग की पैनी नजर है ।

महिला बाल विकास विभाग बागबाहरा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 अप्रैल को एक ही दिन में 4 अलग-अलग गांव में जाकर बाल विवाह रुकवाया. जिसमे 3 लड़के सहित एक लड़की शामिल है, जिनका बाल विवाह करवाया जा रहा था।

यह विवाह बागबाहरा के ग्राम भिलाईदादर, भटगांव, लमकेनि और धामन्तोरी गांव में करवाया जा रहा था, जहां महिला बाल विकास की टीम ने नाबालिक वर वधु का विवाह रुकवाया है।

आपको बता दें कि बीते हप्ते भी महिला बाल विकास विभाग बागबाहरा की टीम ने दो जोड़े नाबालिक की होने वाले विवाह को रुकवा कर कार्रवाई किया गया था, एवं सभी परिवार को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम बता कर समझाइस दिया था। लेकिन फिर भी इस क्षेत्र में ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

टीम में शामिल परियोजना अधिकारी चन्द्रहास नाग, सेक्टर पर्यवेक्षक विनीता सोनी, रमा अग्रवाल, मनीषा, सहित पुलिस विभाग से आरक्षक लाल दीवान और आलेख दीवान की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें