news-details

महासमुन्द : कलेक्टर ने पिथौरा और सरायपाली के कोविड केयर सेंटर का किया जायजा

कलेक्टर  डोमन सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आकाश छिकारा ने आज पिथौरा, बसना एवं सरायपाली का दौरा कर विकासखण्ड मुख्यालय में बनाये जा रहे कोविड केयर सेंटर का आकस्मिक मुआयना किया। यहां कलेक्टर सारी व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने जल्द से जल्द कोविड केयर सेन्टर का कार्य पूरा करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों से भी बातचीत कर उनके स्वास्थ का हाल जाना। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन के दिशा निर्देश के अनुसार मरीजों का बेहतर तरीके से देखभाल और समुचित उपचार की व्यवस्था किया जा रहा है। मरीजों के उपचार में किसी तरह की ढिलाई ना बरते।कलेक्टर ने पिथौरा और सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाकर कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण लगाने आये नागरिकों से चर्चा की और उन्हे छुटे हुए लोगो को भी टीकाकरण कराने की अपील की।

कलेक्टर ने चिकित्सालय में टेस्ट किट की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों का कोविड -19 का टेस्ट करे।ज्ञात है कि सभी विकासखण्ड मुख्यालय में 100 -100 बिस्तर वाले कोविड केयर सेंटर बनाये जा रहे है। इसके बन जाने के उपरांत कोविड मरीज को यहाँ भर्ती कर उपचार किया जाएगा। इसके अलावा कलेक्टर ने बसना एवं सरायपाली के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर लॉकडाउन, आयुष्मान कार्ड, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल , टीकाकरण, साफ सफ़ाई सहित अन्य कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के अनुविभागीय अधिकारी बी.एस. मरकाम, श्री राकेश गोलछा संबंधित तहसीलदार, जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें