news-details

कोरोना से निपटने के लिए जिले के शासकीय एवं निजी हॉस्पिटल में 187 ऑक्सीजन बेड

अब तक जिले में कोविड-19 के 10 हजार 465 मरीज स्वस्थ हो चुके है

 देश के साथ साथ कोविड की गंभीर आपदा से जूझते हुए जिले में इससे निपटने के लिए जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा असाधारण प्रयास किए जा रहे हैं। विकासखंड मुख्यालयों पर 100-100 बिस्तर का कोविड केयर सेन्टर बनाने का कार्य भी पूर्णतः की ओर है। कुछी दिनों में यहाँ भी मरीजो को स्वास्थ्य सुविधाए मिलने लगेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के दो शासकीय इनमें डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल और जी एन एम कोविड केयर इसी तरह भारती हॉस्पिटल, आदित्य हॉस्पिटल, आर एल सी हॉस्पिटल, जैन नर्सिंग होम, साईं नमन हॉस्पिटल , जय पतई माता हॉस्पिटल एवं सोहम हॉस्पिटल शामिल है। इन चिकित्सालयों पर मरीजो के लिए कुल 187 आक्सीजन बेड की सुविधा उपलब्ध है। जिले में कोरोना के 05 से अधिक धनात्मक प्रकरण मिलने पर 16 स्थलों को कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है। 

जहाँ वहाँ के नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इनमे बागबाहरा विकासखण्ड में 05, पिथौरा 08, एवं सरायपाली में 04 शामिल है। बुधवार 13 अप्रैल तक 15,187 कोविड -19 के धनात्मक प्रकरण मरीजो में से 10,462 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घर सकुशल लौट चुके है। वर्तमान में 4,537 सक्रिय प्रकरण है। तथा 188 लोगो की मृत्यु हो चुकी है। जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरेण्टाइन सेन्टर बनाये गए है। जिसमे नगरीय निकाय महासमुन्द कोरेण्टाइन सेन्टर पर एक वियक्ति तथा ग्रामीण क्षेत्रोँ पर 22 व्यक्ति ठहरे हुए है।




अन्य सम्बंधित खबरें