news-details

महासमुंद : कलेक्टर डोमन सिंह ने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों से दूरभाष से चर्चा कर उनका कुशलक्षेम पूछा

कलेक्टर डोमन सिंह ने आज दूरभाष के माध्यम से कोविड-19 से संक्रमित उपचाररत एवं होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य एवं मिल रहे सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सर्वप्रथम कोविड केयर सेंटर महासमुंद में भर्ती मरीज  जयप्रकाश जयसवाल से चर्चा की। चर्चा के दौरान जयसवाल ने कलेक्टर सिंह को बताया कि वह 15 अप्रैल से उपचार के लिए भर्ती हुए हैं। उन्हें कल से ऑक्सीजन लगा है। हॉस्पिटल की व्यवस्था काफी अच्छी है। चिकित्सक नियमित रूप से यहां तीन से चार बार आते हैं। दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा समय-समय पर खाने के लिए सलाह देते रहते हैं। इसके अलावा समय पर उन्हें नाश्ता, भोजन उपलब्ध कराया जाता है। पहले की अपेक्षा उनके स्वास्थ्य में बेहतर सुधार हो रहा है।

इसी तरह कलेक्टर ने जिला मुख्यालय महासमुंद में होम आइसोलेशन में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला  लीला देवी और पिथौरा निवासी श्री अमृतलाल पटेल से संपर्क स्थापित कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाइयां उपलब्ध कराए जाने की जानकारी ली। श्रीमती लीला देवी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई है तथा उसे नियमित रूप से समय पर खाने की सलाह दी गई है। कंट्रोल रूम से उनके पास प्रतिदिन फोन कर स्वास्थ्य सुधार के बारे में जानकारी ली जा रही हैं । इसी तरह श्री अमृतलाल पटेल ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि वे 05 अप्रैल से होम आइसोलेशन पर रह रहे हैं। कोविड-19 के परीक्षण उपरांत धनात्मक मिलने की पुष्टि होने पर उन्होंने आइसोलेशन पर रहने की इच्छा जताई तो स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें रहने की अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन एवं जिला प्रशासन की टीम ने कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम का बेहतर प्रयास कर रहे हैं। इस वजह से ही हमारे पास कंट्रोल रूम से प्रतिदिन फोन कर स्वास्थ्य सुधार के बारे में ऑक्सीजन लेवल, दवाई, बीपी सहित अन्य प्रकार की जानकारी लेकर मार्गदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे किसी किराना दुकान में राशन सामग्री लेने पहुंचे थे, तभी किसी अनजान संक्रमित के संपर्क में होने से वह भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए है। वे घर के एक अलग कमरे में रहते हैं और अभी घर के सदस्यों से दूरी बनाकर होम आइसोलेशन पर है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पूरे टीम द्वारा मरीजो के उपचार के बेहतर कार्य किया जा रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें