news-details

सरायपाली : नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल व छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली को 9 नग आक्सीजन सिलेंडर कांस्ट्रैटर भेंट किया गया

विकासखंड सरायपाली के आम नागरिकों के सेहत को ध्यान में रखते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज को तत्काल ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल द्वारा 4 नग ऑक्सीजन कास्ट्रेटर व छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल द्वारा 5 नग ऑक्सीजन सिलेंडर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बी एस मरकाम की उपस्थिति में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण साहू को भेंट किया गया इस संबंध में बीएमओ ने आभार व्यक्त करते हुए कहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी साबित होगा एवं एसडीएम ने साभार प्रकट करते हुए अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों से कोरोना महामारी के दौरान विकासखंड सरायपाली में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य संसाधन की उपलब्धता में सहयोग करने की अपील किया है.

इस कार्यक्रम में विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी जफर खान, जिला जीवनदीप समिति के सदस्य प्रदीप गुप्ता, पार्षद गुंजन अग्रवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र बाघ, डॉक्टर जनक कुमार जेरी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे द्वारा दिया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें