news-details

डोंगरी माइंस एवं मनीष इंजीनियरिंग टेक्नो प्लास्ट माइनिंग मिनरल कारपोरेशन के मजदूरों एवं कर्मचारियों ने युवा शिवसेना जिला अध्यक्ष खेमलाल से की सौजन्य मुलाकात

डोंगरी माइंस के मजदूरों, स्थानीय कर्मचारियों एवं मनीष इंजीनियरिंग टेक्नो प्लास्ट माइनिंग मिनरल कारपोरेशन के मजदूरों एवं कर्मचारियों द्वारा सौजन्य मुलाकात एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अरे डोंगरी माइंस कच्चे में युवा शिवसेना जिला अध्यक्ष खेमलाल महाला का गुलाल हार पहनाकर भव्य स्वागत किया. जिला अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि स्वागत तो होता रहेगा लेकिन साथ ही साथ कोरोना वायरस कोविड-19 के बचाव का पालन करना बहुत आवश्यक है तथा सैनिटाइजर मास्क का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है.इसी कड़ी में धनराज यादव ने कहा खेमलाल महाला को मैं बचपन से देखते आया हूं उनका व्यवहार भाई चारा मिलनसार व्यक्तित के धनी हैं एवं हमारे साथ लगभग 12 वर्षों से काम कर रहा है और अनुभव रहा है जो मजदूरों और माइंस की समस्त गतिविधियों को समझते हैं.

धनराज ने कहा कि कई बार हमारे मांग को लेकर आंदोलन में भी नेतृत्व किए हैं और किसी लड़ाई झगड़े के मैनेजमेंट से भी बातों को सुनते हुए मांगों को पूरा किया. उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष के मधुर भाषी एवं कठिन मेहनत का ही नतीजा है जो कि आज शिवसेना के युवा सेना जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए हैं आशा है की समय-समय पर हमारी समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा की तरह हम मजदूर एवं कर्मचारी भाइयों के साथ खड़े रहेंगे मैं समस्त कर्मचारियों की तरफ से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.
इसी कड़ी में भूतपूर्व ड्राइवर ऑपरेटर संघ अध्यक्ष ने कहा कि जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एवं उनके सहयोग से अपनी मांगों को शासन प्रशासन एवं मैनेजमेंट तक पहुंचा सकते हैं हमें गर्व है कि जिसके साथ हम वर्षों से काम किए आज वही पूरे कांकेर जिला में शिवसेना के युवा सेना जिला अध्यक्ष के पद पर हैं आपको कोटि कोटि बधाई.इसी कड़ी में समस्त स्थानीय कर्मचारी एवं पूर्व ड्राइवर संघ अध्यक्ष धनराज यादव, वर्तमान ड्राइवर ऑपरेटर संघ अध्यक्ष टीकू राम साहू, अजय कुल्हारे, डिकेश्वर कावडे, शिवसेना नेता प्रवीण पांडे, शिवसेना ब्लॉक उपाध्यक्ष अनेश नूरेटी, राष्ट्रीय मजदूर इंटक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमल जायसवाल अरे डोंगरी माइंस के सभी कर्मचारी उपस्थित थे




अन्य सम्बंधित खबरें