news-details

एक कोशिश कोरोना से जंग : सामाजिक संस्थानों व कार्यर्ताओं एवम जनप्रतिनिधियों के सहयोग से 70 हजार रुपये का राशन सामग्री किया गया वितरण

तहसीलदार बगीचा की अभिनव पहल एक कोशिश कोरोना से जंग को सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों का भारी समर्थन मिल रहा है,इस क्रमः में आज पहाड़ी कोरवा बस्ती देवडाँड़ में स्थानीय प्रशासन के अगुवाई व सामाजिक कार्यकर्ता विजय गुप्ता के सहयोग से 70 हजार रुपये का राशन सामग्री वितरण किया गया।यहाँ पैकेटों में भर कर राशन 175 पहाड़ी कोरवा परिवारों को वितरण करते हुवे कोरोना नियमों का पालन करने जागरूक भी किया गया। ज्ञात हो कि तहसीलदार बगीचा अविनाश चौहान ने लॉक डाउन में जरूरतमंदों की सेवा के लिये सामाजिक संस्थानों व कार्यर्ताओं एवम जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुवे एक ग्रुप का निर्माण किया है,इस ग्रुप के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद का आह्वाहन व सहयोग की अपील की जाती है

।इस अपील पर राज्य के जाने माने हस्ती व सामाजिक कार्यकर्ता और आरपीआई पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता सामने आये हैं,इन्होंने सोमवार को बगीचा में कोविड सेंटर,थाना सहित राहगीरों को राशन,फल,बिस्कुट व पानी वितरण किया।वहीं मंगलवार को इनके द्वारा ग्राम देवडाँड़ में 175 जरूरतमंद पहाड़ी कोरवा परिवार को राशन वितरण किया गया।इस कार्य में स्थानीय प्रशासन भी सहभागी बना और लोगों की मदद में हाथ बंटाया।इस सराहनीय कार्य की चारों तरफ सराहना हो रही हैं।आपको बता दें कि विजय प्रसाद गुप्ता जशपुर के रहने वाले हैं और समय समय पर लोगों की मदद भी हमेशा करते रहते हैं। सकारात्मक व सहयोगात्मक रवैया के कारण इन्होंने पिछले वर्ष भी कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर कई जरूरतमंदों व गरीबों की मदद की थी।इस साल भी ये मदद में आगे आये है।इस अवसर पर तहसीलदार बगीचा अविनाश चौहान,थाना प्रभारी बगीचा श्री भगत, भाजपा नेता ओम शर्मा व पत्रकारगण एवं आदीवासी परीवार मौजूद थे।




अन्य सम्बंधित खबरें