news-details

जशपुर : मई एवं जून के लिए निशुल्क चावल का एक मुश्त वितरण कराए जाने हेतु कलेक्टर ने किया निर्देशित

कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए और दूरस्थ अंचल में लोगों सहायता देने के लिए कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन और नगरपालिका अधिकारी  बसंत बुनकर के दिशा-निर्देश में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के लिए प्रत्येक पार्षद के यहां खाद्यान्न वितरण किया गया है।


इसके लिये आज वाहन रवाना किये गए। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष नरेश चंद साय, विक्रांत सिंह, एसडीओ भगत व कर्मचारी उपस्थित रहे। ताकि सभी जरुरतमंद लोगों अनाज मिल सके। कोरोना काल में लोगों को मदद करने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहीं हैं। कलेक्टर  महादेव कावरे ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत माह मई एवं जून के लिए निशुल्क चावल का एक मुश्त वितरण कराए जाने हेतु सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, नगरपालिका अधिकारी एवं नगरपंचायत के सीएमओ ,सीईओ जनपद एवं खाद्य निरक्षको को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में एपीएल कार्ड को छोड़कर शेष श्रेणी के राशनकार्ड धारकों , अंत्योदय , प्राथमिक वाले कार्ड , निशक्तजनों ,एकल, निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी को माह मई 2021 एवं जून 2021 का निःशुल्क चावल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं ।




अन्य सम्बंधित खबरें