news-details

महासमुंद पुलिस चौकी बलौदा थाना सरायपाली की कार्यवाही, 40लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1आरोपी गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदया महासमुंद श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सराईपाली विकास पाटले एवं थाना प्रभारी सरायपाली सुश्री वीणा यादव के मार्गदर्शन में चौकी बलौदा थाना सरायपाली क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन/ बिक्री पर कार्यवाही करते हुए दिनाँक 09/05/2021 मुखबीर की सूचना पर की चौकी बलौदा के ग्राम अंतरझोला में नेमीचंद नाम का व्यक्ति अपने घर के बाड़ी खुला जगह में अवैध महुआ शराब बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है की सूचना पाकर तत्काल मौके में जाकर तस्दीक करने पर नेमीचंद पिता बालेश्वर विशाल उम्र 29 वर्ष   निवासी ग्राम अंतरझोला चौकी बलौदा थाना सरायपाली अवैध रूप से दो 20-20 लीटर वाली प्लास्टिक के जरीकेन में कुल 40लीटर अवैध महुआ शराब कीमती लगभग 8000रुपये ग्राहक की तलाश करते हुए मिला जिसे महुआ शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस देने पर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने तथा आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का करना पाए जाने से मोके से अवैध महुआ शराब40 लीटर कीमती लगभग 8000₹ को मौके से जप्त कर आरोपी नेमीचंद विशाल को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द कर न्यायिक रीमाण्ड पर भेजा गया।।।
सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी बलौदा उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान ,प्रधान आरक्षक राजेश्वर घोघरे,आरक्षक सुभाष यादव,वीरेंद्र कर,चंद्रध्वज भोई , ,रूपचंद बरिहा महिला आर० सरोज टेकाम, सैनिक अनुर्जय मटारी शामिल रहे।।




अन्य सम्बंधित खबरें