news-details

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने लिया टीकाकरण केंद्र का जायजा

बसना/भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी ने बसना विकासखंड के टीकाकरण केंद्र बड़े डाभा में जाकर टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया। इस टीकाकरण केंद्र में छोटे पटनी, सोनामुनदी, बड़े डाभा, छोटे डा भा और दुधिपाली 5 गांवों को सम्मिलित किया गया है। इस टीकाकरण केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य अमले से जानकारी मिली कि प्रथम चरण में 60 वर्ष से ऊपर के 529 व्यक्तियों को प्रथम डोज़ का टीका लगाया जा चुका है। इसी तरह 45 वर्ष से ऊपर के 710 व्यक्तियों को प्रथम डोज़ का टीका लगाया जा चुका है। वर्तमान द्वितीय चरण का दूसरा डोज़ और 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण जारी है जिसमें 8 दिन में केवल 228 लोगों को द्वितीय डोज़ का टीका लगाया गया है जबकि 09/0 5 /2021 को केवल 1 दिन में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सात अंत्योदय और 42 बीपीएल कार्ड धारियों कूल 49 लोगों का टीकाकरण किया गया है।


8 दिनों में इतनी कम संख्या में (मात्र 228 लोगों के )टीकाकरण का कारण पूछने पर पता चला कि ग्रामीण विभिन्न प्रकार के अफवाहों के चलते टीका लगवाने से कतरा रहे हैं और ग्रामीणों में टीका को लेकर भय व्याप्त है।इन अफवाहों और ग्रामीणों के भय को मिटाने के लिए शासकीय कर्मचारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों की एक टीम जिसमे सहायक विकास विस्तार अधिकारी एच एल पटेल,पंचायत सचिव कैलाश साव, सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम नाग,गांव के पंच अशोक पटेल,मनरेगा के मेट द्वय रोहित और गोपीकिशन और कोटवार सोमनाथ चौहान की टीम लगातार घर घर जाकर टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।इस टीम के कार्य की प्रशंसा एवम सराहना करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने इन्हें धन्यवाद दिया।साथ ही निरन्तर इस कार्य मे लगे आर एच ओ एस देवांगन और अशोक भोई,मितानिन जगेश्री यादव और रामबाई कोसरिया,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद्मिनी कोसरिया और पूजा दास का भी उत्साहवर्धन करते हुए त्रिपाठी ने इन्हें भी धन्यवाद दिया और उपस्थित जन समूह को टिका लगवाने की अपील की।




अन्य सम्बंधित खबरें