news-details

नाबालिक लड़की को लेकर 1 माह से फरार आरोपी को डभरा पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दबोचा...पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में डभरा पुलिस की बड़ी कामयाबी....

एक नाबालिक बच्ची के पिता ने डभरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.04.2021 को इसकी नाबालिक लडकी घर से कही चली गई है। जिसकी आसपास लोगो व रिस्तेदारी मे पता तलास किया लेकिन बेटिबक कहीं पता नहीं चला।उन्होंने संदेह जताया कि नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर कही ले गया है। प्रार्थी द्वारा दर्ज रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्र. 164/2021 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।


 पुलिस अधीक्षक महोदय  पारूल माथूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजय महादेवा एवं  एसडीओपी चन्द्रपुर डभरा  बी. एस.खुण्टिया के मार्गदर्शन एवं नाबालिक बालक व महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निरकरण के आदेश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी डभरा द्वारा मामले में विशेष रूची लेकर उप नि. विरेन्द्र मनहर के नेतृत्व मे विशेष टीम तैयार कर उत्तर प्रदेश रवाना किया गया था। जिस डभरा पुलिस टीम उत्तर प्रदेश पहुचकर दिनांक 08.05 2021 को अपहृता को संदेही विकाश कुमार के कब्जे ग्राम पौधन रामपुर थाना अखंण्ड नगर जिला सुल्तानपुर (उ.प्र.) से बरामद कर संदेही एवं अपहृता को थाना डभरा लाया गया। अपहृताअवयस्क बालिका ने अपने कथन मे महिला पुलिस को बतायी कि विकास ने दिनांक 10.04.2021 के रात लगभग
12:00 बजे मुझे फोन कर बोला कि उत्तर प्रदेश जायेंगे शादी करेंगे कहकर बहला फुसलाकर घर से बाहर बुलवाया। 

मुझे बस मे बैठाकर उत्तर प्रदेश अपने घर ग्राम पौधनपुर रामपुर जिला सुल्तानपुर लेकर गया। और मेरे साथ पत्नि जैसे व्यवहार करते हुये कई दिनो तक जबरन शारीरिक संबंध बनाया है। प्रकरण में पीडिता व उनके माता पिता के कथन पर से आरोपी विकाश कुमार के विरूद्ध धारा366, 376 भादवि धारा 06 पाक्सो एक्ट 2012 जोडी गई। आरोपी विकाश कुमार पिता ननकउ गौतम उम्र 20 वर्ष साकिन पौधन रामपुर थाना अखण्ड नगर जिला सुल्तानपुर उ.प्र. को दिनांक 09.05.2021 के 22:40 बजे विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।उक्त पुलिसिया कार्यवाही की चर्चा डभरा क्षेत्र में हो रही है, की किस तरह पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देश एवं एसडीओपी श्री खुटिया के मार्गदर्शन में डभरा पुलिस ने एक नाबालिक को उनके परिवार से मिलाया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक डी.आर. टंडन,उनि विरेन्द्र मनहर, सउनि. एस.एन. मिश्रा, आर, रोहित सिदार, महिला नगर सैनिक कामिनी साहू का विशेष योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें