news-details

बसना : कोरोना काल में राजेश मेडिकल स्टोर्स की नेक पहल,बसना बीएमओ को सौंपा 5000 नग इवेरमेक्तीन टैबलेट

बसना - भारत देश सहित पूरे राज्य में कोरोना का कहर जारी है। लोगों को इस महामारी से निजात नहीं मिल पा रही है। वहीं जरूरतमंदों को मदद करने के लिए सामाजिक संस्था सहित कई व्यक्ति भी आगे बढ कर काम कर रहे है।इसी तरह नेक कार्य में भाग लेते हुए राजेश मेडिकल स्टोर्स बड़ेसाजापाली ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना के लिएइवेरमेक्तीन टैबलेट 5000 नग बीएमओ जे पी प्रधान को सौंपा।साथ ही मेडिकल के संचालक ने डाक्टरों और चिकित्सकीय स्टाफ का हौसला भी बढ़ाया। कहा कि उनके प्रयासों से ही हम धीरे- धीरे ही सही संक्रमण के प्रकोप से बाहर आते जा रहे हैं। इसमें पूरे स्टाफ की लगन और मेहनत की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। उनके समक्ष कई व्यक्तिगत परेशानियां हैं लेकिन उन्हें भूलकर वे सेवा कार्य में जुटकर लोगों को नया जीवन प्रदान कर रहे हैं। उनके लिए की गई यह मदद काफी छोटा है।इस अवसर पर बीपीएम डोलचंद नायक, महेंद्र साहू, सहित सामाजिक कार्यकर्ता अनिरुद्ध साहू,त्रिलोचन साहू उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें