news-details

सिंघोड़ा : 113 लीटर महुवा शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महासमुंद  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुलकर साहू व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली  विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा उप निरीक्षक चंद्रकांत साहु एवम थाना सिंघोडा स्टाफ के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम छेड़ते हुये दिनांक 22/05/2021 के

(1)मुखबीर की सुचना पर ग्राम पलसापाली से मल्दामाल जाने का रोड पर मोटर साइकिल में परिवहन करते आरोपी आतित जाम्हरे पिता स्व. मायाराम उम्र 45 साल साकीन कुसमीसरार चौकी बलौदा थाना सरईपाली जिला महासमुन्द के कब्जे से हाथ भट्टी से बना 08 लीटर महुआ शराब कीमती 1600 रुपये एवं मोटर साइकिल क्रमांक सीटी 100 सीजी 04 जीएल 6520 कीमती 10000 रुपए जुमला कीमती 11600 रुपए को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

(2). दिनांक 22.05.2021 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बांझीबहाल जाने का कच्ची सड़क सिंघोड़ा नाला ग्राम सिंघाड़ा के पास मोटर साइकिल में परिवहन करते आरोपी किरण बरीहा पिता रामनाथ बरिहा उम्र 28 साल साकिन बनोभाटा चौकी बलौदा थाना सरईपाली जिला महासमुंद के कब्जे से 80 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 16000 रुपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त एक काला रंग का हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल सीजी 05 ई 0635 रुपए कीमती 10000 रुपये कुल जुमला कीमती 26000 रुपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

(3). दिनांक 22/5 /21 को मुखबिर की सूचना पर NH 53 सड़क सिंघोडा चौक सिंघोड़ा के पास मोटर साइकिल में परिवहन करते आरोपी मनबोध छत्तर पिता स्वर्गीय नुराधन छत्तर जाति रावत उम्र 25 साल साकीन कसडोल चौकी बलौदा थाना सिंघोड़ा के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 5000 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 06 जीजी 2694 कीमती 40000 रुपए जुमला कीमती 45000 रुपए को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।




अन्य सम्बंधित खबरें