news-details

शराब कोचियों पर बसना पुलिस की कार्यवाही, ग्राम सुरंगीपाली नाला के पास बना रहे थे अवैध महुआ शराब

थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेखराम ठाकुर द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ,  शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 25.05.2021 को  मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम सुरंगीपाली में नाला के पास अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे है एवं बिक्री वास्ते रखे हैं कि सूचना पर टीम तैयार कर ग्राम सुरंगीपाली नाला के पास घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया कि मौके पर 1- आरोपी विजय पटेल पिता मकरध्वज पटेल उम्र 38 साल जाति मरार निवासी गढपटनी थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 को अवैध महुआ शराब बनाते पकडा गया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में भरा हुआ करीब 07 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 1400 रूपये एवं शराब बनाने का बर्तन को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया ।

 ग्राम सुरंगीपाली नाला झाडी पास आरोपी जय दास पिता मानिक दास जाति पनका उम्र 35 साल साकिन आमाभौंना थाना बसना जिला महासमुंद द्वारा अवैध रूप से बिक्री वास्ते रखे एक सफेद रंग की 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरा हुआ करीब 09 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 1800 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी. जितेन्द्र कुमार विजयवार,  सउनि दुलार सिंग यादव, प्र0आर0 राजेश सिकरवार, हरिशंकर साहू, छत्रपाल पटेल, कमलेश ध्रुव, अनिल खान्डे, राजेन्द्र टण्डन , संतोष ध्रुव, सुरज निराला का योगदान रहा ।




अन्य सम्बंधित खबरें